मृतक उप प्रमुख पति के परिजनों से मिले जाप सुप्रिमो पप्पू यादव
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
छौरादानो प्रखंड के उप प्रमुख पति रमेश यादव हत्याकांड के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव उनके गांव पहुँचे ,
मुलाकात के बाद जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने उनके परिजनों को न्याय दिलाने का वादा किया। उक्त मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में प्रतिदिन हत्या हो रही है और सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है।
जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के विपक्ष के पास 75 विधायक है फिर भी नपुंसक बना हुआ है।जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने कहा कि अगर सरकार से अपराध कंट्रोल नही हो रहा है तो पुलिस को हमारे जिम्मे कर दे 15 दिनों के अंदर अपराधियो के लंका में आग लगा दूँगा।
जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना में शामिल शूटर को अविलम्ब गिरफ्तार करे नही तो मोतिहारी के धरती से अपराधी, माफियाओं के खिलाफ युद्ध की शुरुआत करेंगे।
उक्त मौके पर पूर्व विधायक सह एमएलसी प्रत्याशी महेश्वर सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र त्यागी , प्रदेश प्रवक्ता ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह, प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता , प्रदेश सचिव सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अभिजीत सिंह ,जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ,छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, युवा के प्रदेश महासचिव धीरज सिंह, छौरादानो प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ,पुन्नू सिंह, लक्ष्य सिंह, निशान्त कुमार आदि थे।