मिशन इंद्रधनुष-4.0 अभियान: चिह्नित छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू

मिशन इंद्रधनुष-4.0 अभियान: चिह्नित छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू

- सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण 
- तुरकौलिया प्रखंड के मजूराहां प्रा. विद्यालय, वार्ड नंबर 1, दलित बस्ती में चला सघन अभियान

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी, 02 मई । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा तुरकौलिया प्रखंड के मजूराहां के प्राथमिक विद्यालय,वार्ड नंबर 1 दलित बस्ती में जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मिशन इंद्रधनुष-4.0 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके तहत जिले के चिह्नित छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की शुरुआत की गई।

उक्त अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकौलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० धीरज कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव को टीका लगवाना जरूरी है। इस अवसर पर संयम कुमार माता- कांति माझी, नंदन कुमार, पिता- महाराजा मांझी, शबनम कुमारी, पिता - जितेंद्र मांझी सहित अन्य बच्चों का टीकाकरण किया गया।

सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण :


मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी होता है। इसे अवश्य कराना चाहिए। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले भर के सभी प्रखंडों में बच्चों का टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी मिजल्स, विटामीन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज, व बूस्टर ओपीवी के टीके लगाये जायेंगे।

वहीं इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को टेटनेस-डिप्थेरिया के टीके लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चे व सभी गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित कराया जाना अभियान का उद्देश्य है।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा, डीपीएम अमित अचल, एएनएम, जिलास्तरीय प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी सहयोगी संस्था के जिला स्तरीय प्रतिनिधि, सहित अन्य उपस्थित थे।