एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन के सभागार में श्रम अधीक्षक कार्यालय के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रातः 7:00 श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण राकेश रंजन श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी उमेश प्रसाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी सदर जुली कुमारी अन्य सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी साइकलिंग एसोसिएशन पूर्वी चंपारण के सचिव सिद्धार्थ वर्मा सहायक सचिव सुधीर कुमार एवं उनकी साइकिलिंग टीम के अन्य सदस्य गण

पूर्वी चंपारण ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष शकील राजा जिला निर्माण श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार यूनियन प्रतिनिधि दीनानाथ प्रसाद एवं विभिन्न प्रखंडों के निर्माण श्रमिक एवं श्रमिकों के द्वारा साइकिल चलाकर संयुक्त श्रम भवन से कचहरी चौक होते हुए बलुआ चौक एवं बलुआ चौक से समाहरणालय गेट होते हुए गांधी मूर्ति तक वापस आया।

इसके पश्चात संयुक्त श्रम भवन परिसर में केबीसी 5 के विजेता सुशील कुमार के द्वारा चंपा एवं अन्य फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण श्रम अधीक्षक श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी सदर के द्वारा करवाया गया।शिक्षक के द्वारा विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित सभी निर्माण श्रमिकों एवं अन्य कामगारों से पैरों एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना पूरा योगदान करने की अपील की गई।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में 11:00 बजे संयुक्त श्रम भवन के सभागार में श्रमिकों श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं नियोजन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं सभी योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वही श्रम अधीक्षक राकेश रंजन को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम जो पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान में आयोजित की गई थी। उसमें भी श्रम पोर्टल पर पूरे बिहार में सर्वाधिक संख्या में निबंधन करने हेतु पूर्वी चंपारण जिले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसे पूर्वी चंपारण के अधीक्षक राकेश रंजन ने मंत्री श्रम संसाधन विभाग जीवेश कुमार के हाथों से प्राप्त किया।

पूर्वी चंपारण जिले में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी सदर सौरव सुमन यादव( भारतीय प्रशासनिक द्वारा फीता काटकर कर किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके अनुमंडल पदाधिकारी सदर सौरव सुमन यादव( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) ,  श्रम न्यायालय मोतिहारी ,के पीठासीन अधिकारी उमेश प्रसाद ,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक विनीता सिन्हा ,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भीम शर्मा ,श्रम  प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा, मोतिहारी सदर , के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

वही श्रम प्रवर्तन अधिकारी सदर जुली कुमारी के द्वारा मई दिवस से संबंधित बैज लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अनुमंडल पदाधिकारी सदर सौरव सुमन यादव का स्वागत किया गया। जबकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरसिद्धि अनिल कुमार सिन्हा के द्वारा  बुके देकर श्रम न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी उमेश प्रसाद का स्वागत किया गया।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी तुरकौलिया सीमा सिंह के द्वारा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सिन्हा को स्वागत किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोतिहारी सदर जुली कुमारी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों कर्मियों जनप्रतिनिधियों श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों नियोजन एवं सभी श्रमिकों को बाल श्रमिकों से काम नहीं कराने के संबंध में एक शपथ दिलवाई गई।इसके पश्चात श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विगत 3 वित्तीय वर्षों में पूर्वी चंपारण के द्वारा किए गए कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रेजेंटेशन के रूप में सभी को दिखाया गया। जिसमें सभी लोगों को यह जानकारी दी गई

इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना बाल श्रमिकों की भी मुक्ति एवं पुनर्वास में पूर्वी चंपारण जिला विगत 3 वर्षों से पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर काबिज है विदित हो कि 2021-22 में बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले में बिहार में सर्वाधिक 129 लाभुकों आवेदन स्वीकृत किया गया है उनके भुगतान की प्रक्रिया की गई है।

श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण राकेश रंजन को श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा 1 वर्ष में सर्वाधिक बाल श्रमिकों को भी मुक्त करने उनका पुनर्वास कराने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त ₹25000 की राशि का सभी बाल श्रमिकों के नाम से सावधि जमा कराने बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत सर्वाधिक लाभुकों को के आवेदन को स्वीकृत कराने तथा इ-श्रम पोर्टल पर पूरे बिहार में सर्वाधिक निबंधन करने ,सर्वाधिक निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उन्हें आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर दशरथ मांझी संस्थान पटना में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

जहां उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर मंत्री श्रम संसाधन विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसकी वजह से वह जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर जुली कुमारी के द्वारा की गई।आज के इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में बाल श्रम से विमुक्त 19 बच्चों को मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त ₹25000 की राशि का सावधि जमा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा सभी बच्चों के द्वारा संयुक्त रुप से केक काटा गया तथा सभी को डंकन हॉस्पिटल की टीम के द्वारा स्कूली बैग प्रदान किया गया।

जिसे अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक पीठासीन अधिकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर के हाथों से बच्चों को वितरण किया गया।इसके पश्चात विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत चार श्रमिकों को पेंशन कार्ड ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छह, निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड एवं आठ श्रमिकों को इ श्रम कार्ड  1 श्रमिक को लेबर कार्ड, एक महिला को घरेलु कामगार योजना कार्ड का वितरण किया गया।साथ ही बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के 44 लाभार्थियों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया

एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधित निर्माण श्रमिकों के बीच लेबर कार्ड का भी वितरण किया गया इसके अतिरिक्त बिहार भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजनाओं से 8 लाभुकों को प्रदान किया गया।ज्ञातव्य है कि  श्रम अधीक्षक ने एक अनोखी पहल के  अंतर्गत,

 इस कार्यक्रम में शहर के 4 बड़े प्रतिष्ठानो   नियोजक एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के विगत 1 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले कामगारों को संयुक्त श्रम भवन में अनुमंडल
 पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक पीठासीन पदाधिकारी के हाथों से सम्मानित किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में आरसी हीरो एजेंसी ,आरसी महिंद्रा एजेंसी ,होटल शाज इंटरनेशनल , होंडा एजेंसी एवं बापूधाम डेरी के प्रबंधकों मैनेजर के द्वारा अपने सर्वश्रेष्ठ 3 कामगारों को गिफ्ट मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर विशिष्ट अतिथियों के हाथों से सम्मानित कराया गया।

श्रम अधीक्षक कार्यालय पूर्वी चंपारण के द्वारा एक अनोखी पहल इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर किया गया।कार्यक्रम के अंत मे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थिति श्रमिकों को श्रमिक दिवस की बधाई दी गई। श्रम संसाधन विभाग पूर्वी चंपारण के कार्यों की सराहना की गई और आगे बढ़ते रहने का मार्गदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,डंकल हॉस्पिटल की समीर दुग्गल की टीम, सेव थे चिल्ड्रेन के टीम, लेबर यूनियन के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, श्रमिक, महिला कामगार और लाभुक उपस्थित रहे।आज के इस कार्यक्रम में मंच का संचालन है जुली कुमारी,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर के और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , ढाका, रामप्रकाश द्वारा किया गया।