प्रशिक्षण हेतु मीडिया अध्ययन विभाग के 5 विद्यार्थियों का हुआ चयन
प्रशिक्षण हेतु मीडिया अध्ययन विभाग के 5 विद्यार्थियों का हुआ चयन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा संचालित एम. ए. (जेएमसी) चतुर्थ सेमेस्टर की दो छात्राओं रोशनी मिश्रा एवं स्वीटी कोमल का प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु पटना के ख्यात न्यूज चैनल में चयन हुआ है, जबकि बी. ए. (जेएमसी) चतुर्थ सेमेस्टर के तीन विद्यार्थियों रविशंकर कुमार, रवि राज एवं अभिषेक कुमार का प्रशिक्षण हेतु रेडियो FM (छपरा) में चयन हुआ है ।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी चयनित विद्यार्थी मीडिया के विभिन्न आयामों को सीखेंगे तथा अपने कौशल का विकाश कर सकेंगे Iसभी चयनित विद्यार्थियों के लिए माननीय कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित करने के साथ ही सतत् क्रियाशीलता के लिए विभाग की सराहना भी की।
संकाय के अधिष्ठाता प्रो. विकास पारिक ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अपना स्नेह प्रेषित किया। विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा, शोध केंद्र समन्वयक डॉ साकेत रमण, सहायक आचार्य डॉ परमात्मा मिश्रा, डॉ उमा यादव एवं डॉ सुनील घोड़के समेत विभाग ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की । विभाग के सभी वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों ने इसको लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।