निकम्मे और निरंकुश सरकार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर बबलू देव

निकम्मे और निरंकुश सरकार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर बबलू देव

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
बसवरिया के पैक्स अध्यक्ष भाई संजय शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी लेने रहमानिया अस्पताल मोतिहारी पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी बबलु देव।

इस क्रम में बबलु देव ने काफी गुस्से का इजहार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस निकम्मी व निरंकुश सरकार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। अपराधियों को सत्ता का सरंक्षण प्राप्त है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।

यही कारण है कि आज पूरे बिहार में विशेष रूप से पुर्वी चम्पारण में आये दिन हत्या व जानलेवा हमलों का दौर जारी है ।इन सारे आपराधिक वारदातों में विशेष रूप से जनप्रतिनिधियों को ही टारगेट किया जा रहा है ।

जिस सरकार में जनप्रतिनिधि ही अपने आपको सुरक्षित नही महसूस कर पा रहे हों उस सरकार में आम जनता अपने आपको किस तरह से सुरक्षित महसूस करेगी। वही बबलु देव ने जनप्रतिनिधियों पर हो रहे इस तरह के आपराधिक वारदातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वो अपने जिलावासियों विशेष रूप से अपने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए हर तरह की कानूनी व संवैधानिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं ।

उन्होंने जिला प्रशासन से कल हुए जानलेवा हमले में संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की । मौके पर मनी श्रीवास्तव, उपेंद्र शुक्ल, मुन्ना सिंह, शाहिद अख्तर, संजय निराला, लालबाबू खान, जावेद अहमद, बिनोद सिंह, संतोष यादव, गुलाब खान, आदि लोग मौजूद रहे ।