रणजी में विश्व रिकार्ड बनाने वाले शकीबुल होंगे देश में ब्रावो फार्मा की लांच होने वाली दवा के ब्रांड एंबेसडर: राकेश
टर्फ विकेट व बॉलिंग मशीन भी ब्रावो फार्मा शकीबुल को कराएगी उपलब्ध
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
ब्रावो फॉर्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने खिलाड़ी व खेल के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की है। रणजी पर्दापण मैच में विश्व रिकार्ड कायम करने वाले पूर्वी चंपारण के हरफनामौला खिलाड़ी शकीबुल गनी को देश में लांच होने वाली प्रतिष्ठित कंपनी ब्रावो फार्मा की दवा का ब्रांड एंबेसडर बनाने का एलान किया है। शनिवार की देर शाम अगरवा स्थित निवास पर शकीबुल गनी से मुलाकात के बाद ब्रावो फॉर्मा के चेयरमैन ने यह घोषणा की। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) से लौटने के बाद शकीबुल व ब्रावो फॉर्मा में करार की प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। रविवार को शकीबुल एनसीए कैंप के लिए बैंगलोर रवाना हो गया। बातचीत में ब्रावो फार्मा के चेयरमैन ने शकीबुल के आग्रह पर गांधी मैदान में एक टर्फ विकेट बनाने व एक बॉलिंग मशीन भी देने की घोषणा की। ताकि, शकीबुल को निरंतर अभ्यास में परेशानी न हों। साथ ही युवा क्रिकेटरों को बॉलिंग मशीन से टर्फ विकेट पर अभ्यास का मौका मिल सके। पत्रकारों द्वारा शकीबुल को ब्रांड एंबेसडर बनाने के सवाल पर चेयरमैन ने कहा कि हम चाहें तो किसी बड़े सेलिब्रिटी को ब्रांड एंबेसडर बना सकते थे। लेकिन, जब जिला व अपने गांव में विश्व रिकार्डधारी युवा हो, तो उसे प्रोमोट करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। घोषणा से अभिभुत रणजी खिलाड़ी शकीबुल ने राकेश पांडेय के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और कहा कि हमें व चंपारण के युवा क्रिकेटरों को काफी लाभ होगा। मौके पर ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य प्रवक्ता शैलेंद्र मिश्र बाबा, संजय पांडेय, सैयद साजिद रजा, राशिद जमाल खान, मन्नान गनि, फैसल गनी, राजेश रंजन, रविकेश मिश्रा, विकास कुमार, चंदन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद साहु, उपेंद्र पटेल, आरएस राहुल, विनय कुमार, प्रकाश मिश्रा, पीयूष सिंह, मृत्युंजय पांडेय, कौशर जहांगीर,रंजीत गिरि, हरी जी, उमेश पांडेय आदि उपस्थित थे। इस आशा की जानकारी शैलेंद्र मिश्र बाबा ने दी।