लगातार चौथे जीत से पू.चम्पारण वेस्टर्न जोन चैंपियन,एकतरफा मुकाबले में प.चम्पारण को 159 रन से हराया
प्रमोद कुमार
मोतिहारी । रेलवे स्टेडियम हाजीपुर में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे हेमन ट्रॉफी(वेस्टर्न जोन) क्रिकेट टूर्नामेंट में पू.चम्पारण ने प.चम्पारण को 159 रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ वेस्टर्न जोन चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पू.चम्पारण की टीम ने 50 ओवर में 302/8 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
पू.चम्पारण के बल्लेबाज सकिबुल गनी ने लगातार दूसरे मैच में भी शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 117 रन बनाए जबकि आशुतोष पांडेय ने 52,अफ्फान ने 35 और मुकेश ने नाबाद 23 रन की पारी खेली।प.चम्पारण के गेंदबाज आदित्य कुमार व हिमांशु तिवारी ने 2-2 विकेट जबकि अभिमन्यु, लोकेश व चंद्रप्रकाश को 1-1 विकेट मिला।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी प.चम्पारण की टीम 36.4 ओवर में 143/10 रन के स्कोर पर सिमट गई।प.चम्पारण के बल्लेबाज मुमताज ने 28,हिमांशु ने नाबाद 25,आदित्य व लोकेश ने 22-22,फजल साह ने 15 और चंद्रप्रकाश ने 13 रन बनाए।
पू.चम्पारण के गेंदबाज अफ्फान ने 5,मुकेश ने 3,सकिबुल व फैसल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।आज के मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल के राजीव नंदन और दीपक कुमार ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में निखिल सिंह राजपूत रहे।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया पू.चम्पारण की टीम वेस्टर्न जोन में लगातार अपने चारो मैच जीतकर जोनल चैंपियनशीप का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आठ जोन में हेमन के मुकाबले चल रहे थे।प्रत्येक जोन की चैंपियन टीमो का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोईनुल हक स्टेडियम पटना में होगा जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल से होगा।
ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, मीडिया प्रभारी सह चयनकर्ता प्रीतेश रंजन,चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शिवप्रकाश सिन्हा और हरप्रीत सिंह सालूजा ने पू.चम्पारण टीम, कोच मनोज कनौजिया और टीम मैनेजर राशिद जमाल खान को जीत की बधाई व अग्रिम मुकाबलो के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया हैं।