प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों का सघन इंटरव्यू

प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों का सघन इंटरव्यू

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 28एवम29 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों का सघन इंटरव्यू लिया गया। दिनांक 28अप्रैल को एस.एस.सी. के 143 उम्मीदवारों का और 29अप्रैल को बी.पी. एस.सी.के कुल 72 उम्मीदवारों का साक्षात्कार समन्वयक प्रो.अमरजीत कुमार चौबे,आलोक कुमार और सोनल कुमार के बोर्ड द्वारा लिया गया।

बोर्ड का गठन निदेशक डॉ.अरुण कुमार के निर्देश के अनुरूप किया गया।विदित हो कि लिखित परीक्षा का प्राप्तांक और साक्षात्कार का अंक मिलाकर प्रवेश सूची बनाई जाएगी।

प्राचार्य सह निदेशक प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने बतलाया कि 01मई को अंतिम रूप में रिजल्ट का प्रकाशन हो जाएगा और इसी दिन से प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। 05मई को सत्र का विधिवत उद्घाटन संपन्न होगा।

जिसमें शहर के जाने माने शिक्षाविद और प्रशासनिक पदाधिकारी भाग लेंगे।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो.(डॉ)अरुण कुमार ने दी है।