सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को केवाईसी करना अनिवार्य-सतेन्द्र कुमार"

सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को केवाईसी करना अनिवार्य-सतेन्द्र कुमार"

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी, पू०च०|
सुगौली प्रखण्ड के ग्राम पंचायत श्रीपुर, रामपुर सहित अन्य क्षेत्रों में स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत जीवन प्रमाणीकरण केवाईसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सतेन्द्र कुमार ने किया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार व सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा पेंशन केवाईसी कराने को लेकर जागरूकता चलाने के बाद भी बहुत सारे बृद्ध, विकलांग, विधवाओ का जीवन प्रमाणीकरण अभी तक नही हो पाया।

लोगों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक गुप्ता ने कहा कि जो भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत बृद्ध, विकलांग, विधवा, मूकबधिर, नेत्रहीन इत्यादि पेंशनधारी हैं, उनका जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है, वरना पेंशन की राशि रुक जाएगी। स्वयंसेवक गुप्ता ने कहा कि यह जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क हैं।

इसके साथ ही स्वयंसेवक गुप्ता ने पशुपालन, राष्ट्रीय लोक अदालत, किसान सम्मान निधी योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम कार्ड से मिलने वाली लाभ तथा बाल विवाह, बाल श्रम, घरेलू हिंसा, शराब उन्मूलन के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

मौके पर  सामाजिक कार्यकर्ता नितु कुमारी सर्राफ, टिकाकर्मी रणधीर कुमार, अमजद हुसैन, प्रवीण कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।