बड़े बकायेदारों और चोरी से बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग हुआ सख्त

बड़े बकायेदारों और चोरी से बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग हुआ सख्त

रिपोर्टर प्रकाश कुमार


रक्सौल/पूर्वी चंपारण
रक्सौल विद्युत चोरी और बकायेदारों के विरुद्ध विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पिछले तिन माह से लगातार विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्तओं का विद्युत सम्बन्ध विच्छेद करने हेतु चरणबध्द अभियान चलाया जा रहा है

जिस क्रम में घोड़ासहन सबडिविजन में जहाँ 188 तथा रक्सौल सबडिविजन में 275 बकायेदार उपभोक्ताओ का विद्युत विच्छेदित करते हुए 66 बिजली चोरी करने वाले लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है.

उपरोक्त बाते विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल के विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने कही. श्री सुमन ने बताया की अभियान के क्रम में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सुगौली के शिवेंद्र प्रसाद पिता- जगमोहन प्रसाद ,ग्राम- कौवाहा को ATC टेलकम के नाम पर चोरी का बिजली जलाते हुए पाया गया जिसमे उपरोक्त व्यक्ति पर बारह लाख छियासठ हजार रूपये का जुर्माना करते हुए सुगौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

श्री सुमन ने कहा की प्रत्येक सेक्शनों में एक टीम बनाई गई है जो की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन जाकर चोरी की बिजली जलाने वाले, TD होने के बाद भी विद्युत का उपभोग करना, मीटर बाइपास करने वालों के खिलाफ़ निरिक्षण अभियान चला रही है

जो की निरंतर चलता रहेगा. मौके पर राजस्व पदाधिकारी शक्ति कुमार,IT प्रबंधक मनोज कुमार,सहायक विद्युत अभियंता रक्सौल सुनील रंजन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता घोड़ासहन अलोक कुमार कनीय विद्युत अभियंता राजीव रंजन, रणजीत कुमार, अरविंद कुमार,राहुल कुमार शर्मा, नीरज कुमार, अंकित कुमार,रुपेश कुमार,प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहें.