जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

अंचल कार्यालय में साफ-सफाई को लेकर जिला अधिकारी ने दिया टास्क

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत राज्य के सभी अंचल कार्यालयों का 27 अप्रैल 2022 को एक साथ एक दिवसीय निरीक्षण किया गया है।इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले भर के सभी अंचलों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत भूमि संबंधी विषयों एवं मामलों के निरीक्षण तथा जांच हेतु नागरिकों के महत्व से संबंधित  विषय पर निरीक्षण किए गए।इसी क्रम में आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अंचल कार्यालय, पूर्वी चंपारण मोतिहारी का निरीक्षण किया गया।

वही निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ऑनलाइन भूमि दाखिल -खारिज, ऑनलाइन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन, सरकारी भूमि सार्वजनिक तथा जल निकायो से अतिक्रमण हटाना, भूमि दखल -कब्जा प्रमाण पत्र जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र क्रीमीलेयर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना तथा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन की स्थिति, ऑपरेशन भूमि दखल देहानि, गृहस्थल  वास भूमि बंदोबस्ती, भू मापी के अंतर्गत आवेदनों का निष्पादन  आदि का अंचल कार्यालय में  जांच किए गए।

आरटीपीएस काउंटर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन, कार्यालय में साफ-सफाई तथा कार्यालय के कागजातों को ठीक ढंग से संधारित करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अंचल के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति सचेत रहकर कार्य को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अंचल स्तर पर लंबित सभी मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें, कार्य को तत्परता से करें ,लाभुकों से संपर्क स्थापित कर  कार्य में पारदर्शिता लाएं , लाभुकों को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें।इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी, प्रखंड अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित राजस्व कर्मचारी, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थें।