जगदीशपुर में बनेगा एक साथ सवा लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का विश्व रिकार्ड
- चंपारण से बड़ी संख्या में हो युवाओं की भागीदारी: राकेश पांडेय
- ब्रावो फार्मा के चेयरमैन व गृहराज्य मंत्री ने रणनीति पर की चर्चा
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
केंद्र सरकार की ओर से 23 अप्रैल को 1857 स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों को धूल चटाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर (आरा) में होने वाले कार्यक्रम में चंपारण से अधिकाधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की ब्रावो फार्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने अपील की है।
उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले चंपारण के युवाओं को ब्रावो फाउंडेशन यातायात की सुविधा मुहैया कराने के साथ टी-शर्ट भी उपलब्ध कराएगा। जगदीशपुर में राष्ट्रवाद का अलख जगाने व सवा लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का विश्व रिकार्ड कायम करने का केंद्र सरकार के संकल्प को सफल बनाने में हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने चंपारण के सभी युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं। ब्रावो फार्मा के सीएमडी ने आगे कहा कि चंपारण के युवा उर्जा से ओतप्रोत हैं
और हमेशा से अपने राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। बताते चले कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर पटना में वरीय अधिवक्ता नरेश दिक्षित के आवास पर ब्रावो फार्मा के चेयरमैन ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ मिलकर विचार-विमर्श कर रणनीति पर चर्चा की।
चेयरमैन ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह की मौजूदगी रहेगी और उनके ही नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम होगा। इस आशा की जानकारी शैलेंद्र मिश्र बाबा ने दी।