सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास से गांव की बेटियाँ बन रही डिजिटल रूप से साक्षर

सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास से गांव की बेटियाँ बन रही डिजिटल रूप से साक्षर

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
सुगौली प्रखण्ड के ग्राम पंचायत दक्षिणी सुगांव साहू बस्ती स्थित सीएससी जन सेवा केन्द्र सह टेली लॉ विधिक सहायता केंद्र से प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा हासिल कर चुके युवा, युवतियों व महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय उप मुखिया घनश्याम ठाकुर ने किया।

वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी व सेना के रिटायर्ड अधिकारी रामप्रीत प्रसाद ने कम्प्यूटर शिक्षा उत्तीर्ण कर चुके बच्चों महिलाओं व पुरुषों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए सेना के पूर्व अधिकारी रामप्रीत प्रसाद ने कहा की चम्पारण की धरती ऐतिहासिक है।

प्रत्येक वर्ष बच्चे और बच्चियां अनेकों प्रतियोगिता परीक्षाओं मे भाग लेकर मेडल व प्रमाण पत्र ग्रहण करते आ रहे हैं। बच्चों को उत्साह बढ़ाते हुए श्री प्रसाद ने बच्चों को बताया कि खेल हो या शिक्षा, कड़ी मेहनत व लगन ही सफलता हासिल करने का मुख्य रास्ता है। श्री प्रसाद ने ग्रामीणों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दे रहे, सीएससी संचालक, वीएलई सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता की काफी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि वीएलई श्री गुप्ता के द्वारा समाज के निर्धन, असहाय व जरूरतमंदो को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय है। वही आज के दिन दक्षिणी सुगांव साहू बस्ती स्थित सीएससी सेंटर पर किसान पाठशाला का भी आयोजन किया गया।

जिससे केन्द्रीय कृषि मंत्री के कार्यक्रम से किसान व पशुपालकों को अवगत कराया गया।किसानो को जागरूक करते हुए वीएलई सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अटल पेंशन, टेली लॉ कानूनी सहायता, पशुपालन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - प्रति बूंद अधिक फसल, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मौके पर टेली लॉ पैरा लिगल वोलेंटियर्स नीतू कुमारी सर्राफ, मुखिया प्रतिनिधि अशोक झा, शम्भु शरण प्रसाद, मुस्कान ख़ातून, संध्या देवी, लक्ष्मीना ख़ातून, शिवकुमारी देवी इत्यादि रहे।