महाशिवरात्रि पर गौरीशंकर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
संतोष राऊत
- महाशिवरात्री के पावन अवसर पर शिवमय हुआ पताही
मोतिहारी,पताही। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इस वर्ष भी पताही स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के भिड़ से शिवमय रहा। ऊं नमः शिवाय के नारों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो उठा था। वहीं करीब पचास हजार श्रद्धालुओं ने शिव लिंग पर जलाभिषेक कर अपने एवं अपने परिवार के लिए सुख की कामना की।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थे। वही हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक कर गौरीशंकर नाथ महादेव के दरबार में माथा टेका। साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा के साथ- साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।
वही मंदिर समिति सचिव विकास कुमार ने कहा कि पताही प्रखंड क्षेत्र के महम्मदा में गौरीशंकर महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर अठारह दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। यहां पर जलाभिषेक के साथ श्रद्धालु मेला का आनंद भी लेते देखे गए। मंदिर में मंगलवार की सुबह से ही जलाभिषेक करने वालों की लंबी कतार देखी गई।