केंद्रीय विवि के आठ विद्यार्थी भारतीय विमान प्राधिकरण में पढ़ाए गए विषयों का प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे प्राप्त
केंद्रीय विवि के आठ विद्यार्थी भारतीय विमान प्राधिकरण में पढ़ाए
- जून-जुलाई में लगेगा विद्यार्थियों का होगा प्रशिक्षण
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय की प्रबंधन विज्ञान विभाग में अध्ययनरत आठ छात्र-छात्राएं क्लास में पढ़ाए गए विषयों का अब प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा। आयुषी अंकिता, कुणाल, पुष्पम, रितेश कुमार, वेदांशु नारायण, वत्सला सिन्हा व विशाल पासवान का चयन भारतीय विमान प्राधिकरण, कोलकाता में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के लिए हुआ है।
छात्र-छात्राओं का यह प्रशिक्षण जून-जुलाई माह में होगा। जानकारी देते हुए केंद्रीय विवि में प्रबंधन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि एमबीए प्रोग्राम के तहत इस प्रशिक्षण को अनिवार्य किया गया है। छात्र क्लास में अब तक जिन-जिन विषयों का अध्ययन किया है, उसका प्रशिक्षण के दौरान प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा।
इससे वे संबंधित विषयों में पारंगत हासिल कर लेंगे। छात्र-छात्राएं तकनीकि रूप से भी मजबूत होंगे। चयन पर विवि के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा है कि किसी विषय को जब आप पढ़ते हैं, तो उसका प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करना काफी आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को बेहतर तरीके से अनुभव प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी है।
विवि में प्रबंधनविज्ञान विभाग की प्रो. डॉ अलका ललहाल, ओएसडी प्रशासन प्रो. राजीव कुमार, , जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने चयन पर शुभकामनाएं दी है।