18 प्लस को दूसरी डोज देने की रफ्तार बढ़ेगी

18 प्लस को दूसरी डोज देने की रफ्तार बढ़ेगी

18 प्लस को दूसरी डोज देने की रफ्तार बढ़ेगी


- ड्यू लिस्ट के आधार पर 18 प्लस को लगेगी दूसरी डोज

प्रमोद कुमार 


सीतामढ़ी।
जिले में कोरोना टीकाकरण को तेज करने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। खासकर 18 से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को दूसरी डोज लगाने की रफ्तार को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि इधर ईद सहित कई पर्व पड़ जाने से जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार प्रभावित हुई है।  
इस संबंध में डीआईओ डॉ. एके झा ने कहा कि 18 से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को टीकाकरण की दूसरी डोज देने के लिये जरूरी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीका के निर्धारित डोज से वंचितों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।डीआईओ डॉ. एके झा ने कहा कि 18 से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को दूसरी डोज देकर शत-प्रतिशत आच्छादन को लेकर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करने के लिए कहा गया। चिह्नित लोगों को टीकाकरण केंद्र पर आने के लिए मोबलाइज करने के लिए कहा गया है।डीआईओ डॉ. एके झा ने कहा कि ड्यू लिस्ट के आधार पर 18 से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को दूसरी डोज लगायी जाएगी। प्रखंड स्तर पर लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट भेजी गयी। इसी संख्या के आधार पर टीकाकरण करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लाभुकों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी जगह सत्र संचालन की जानकारी संबंधित आशा व एएनएम को उपलब्ध कराई गई है।