सीतामढ़ी के पुनौरा में ईएमटीसीटी मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन
सीतामढ़ी के पुनौरा में ईएमटीसीटी मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन
- हेल्थ कैम्प में गर्भवती महिलाओं, उनके पति, यौन संक्रमित रोगी, टीबी एवं कालाजार के रोगियों की होगी एचआईवी जांच
- एक महीने में जिले भर में 119 कैंप का आयोजन किया जाना है-डॉ मनोज
सीतामढ़ी, 5 जुलाई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पुनौरा में मंगलवार को ईएमटीसीटी मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार एवं डुमरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यह कैंप जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 7-7 की संख्या में लगाया जाएगा। एक महीने में जिले भर में 119 कैंप का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि कैंप का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, उनके पति, यौन संक्रमित रोगी, यक्ष्मा (टीबी ) एवं कालाजार के रोगियों की एचआईवी जांच करनी है। साथी ही गर्भवती महिलाओं की एएनसी भी की जानी है।
प्रतिदिन 250 रोगियों की जांच का लक्ष्य-
डॉ मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्येक कैंप में बीसीएम, एचआईवी काउंसलर, प्रयोगशाला प्रावैधिक एवं एएनएम द्वारा जांच एवं परामर्श का कार्य किया जा रहा है। संबंधित क्षेत्रों में कैंप से पूर्व एवं कैंप के दिन ऑटो रिक्शा द्वारा बैनर एवं माइक के साथ प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा घर-घर जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
कैंप में प्रतिदिन लगभग ढाई सौ (250) रोगियों के जांच का लक्ष्य रखा गया है। कैम्प की मॉनिटरिंग जिला स्तर के पदाधिकारी कर रहे हैं। प्रतिदिन कैंप के बाद संध्या में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिवेदन भेजा जाना है।
एचआईवी मुक्त जिला के लिए विभाग संकल्पित-
डॉ. मनाेज कुमार ने कहा कि मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए हर महिला की एचआईवी जांच अतिआवश्यक है। ताकि ससमय उसका इलाज हो सके। इससे शिशु मृत्युदर को भी कम करने में मदद मिलेगी। इसी उद्देश्य के तहत जिले भर में ईएमटीसीटी मेगा हेल्थ कैम्प लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला को एचआईवी मुक्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। उद्घाटन के अवसर पर डीआईएस राजेश कुमार, लेखापाल सह डीईओ रंजन शरण, एसटीएलएस संजीत कुमार, डीएफवाई के जिला प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिन्हा, पंकज रमन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।