1209 सेशन साइट पर मिशन इंद्रधनुष जारी 

1209 सेशन साइट पर मिशन इंद्रधनुष जारी 

- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा- 18586 बच्चे और 3039 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी, 4 मई।
सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का तीसरा चक्र जिले में जारी है। सात दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत बच्चों के अलावा गर्भवती व धातृ महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। बुधवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बथनाहा सीएचसी अंतर्गत मधुबनी के आंगनबाड़ी केंद्र 35 पर पहुंचकर टीकाकरण का जायजा लिया।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिले के 1209 सेशन साइट पर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 0-2 वर्ष तक के 18,586 बच्चे और 3039 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

गंभीर रोगों से बचाव के लिये टीका जरूरी-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ  झा ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अन्तर्गत दो वर्ष से कम के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण, बच्चों को डिप्थेरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, टेटनस, पोलियो, टीबी व खसरा जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिये किया जा रहा है।

अभियान के क्रम में दो साल तक के बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर, मिजल्स बूस्टर व बूस्टर ओपीवी के टीके लगाये जाएंगे। वहीं सभी गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टेटनेस व डिप्थीरिया का टीका लगाया जायेगा।

कार्ययोजना बनाकर लगाया जा रहा टीका -
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ  झा ने कहा कि कोई भी शिशु टीका लेने से छूटे नहीं इसकी योजना बनाई गई है। उन स्थलों को प्राथमिकता दी गई है जिन गांव तथा टोला में जहां नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त ईट भट्ठा, दियारा क्षेत्र, मलिन बस्ती इत्यादि जहां पर स्वतंत्र रूप से टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होता है । वहां प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है।