मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा ब्लड बैंक

मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा ब्लड बैंक

मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा ब्लड बैंक

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी। 
सदर अस्पताल का ब्लड बैंक मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिन मरीजों को ब्लड की जरूरत होती है, उन्हें आसानी से ब्लड उपलब्ध हो रहा है। खासकर जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित 42 बच्चों को नियमित रूप से ब्लड उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा दुर्घटना के शिकार हुए लोगों और किसी भी इमरजेंसी के लिए ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है।

यह बातें सदर अस्पताल, सीतामढ़ी स्थित ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ अरुण कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि यहां हर महीने लगभग 300 यूनिट ब्लड की खपत हो रही है। उन्होंने अपील की है कि हर व्यक्ति ब्लड डोनेट करें। इससे ब्लड बैंक का स्टॉक हमेशा पूरा रहेगा और वे पीड़ित परिवार की सेवा भी कर सकेंगे। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की ओर से किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। क्लब के अध्यक्ष संजय शर्मा, गणेश सर्राफ, राजीव कुमार काजु, प्रशांत कुमार, राजेश, जयराम आदि ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। क्लब के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि वह क्लब के माध्यम से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं।

जिसमें क्लब के सदस्यों के साथ शहर के लोग भी रक्तदान करते हैं।डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। एक यूनिट रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। ऐसे में लोग आगे आएं और रक्तदान कर अपना योगदान दें।  बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है।

इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। एक यूनिट रक्तदान करने से हम चार लोगों की जान बचा सकते हैं। इसलिए रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे बड़ा पुण्य का और कोई काम नहीं है।