वैक्सीन कोरोना पर भारी, इसी उत्साह और भरोसे से लोगों ने  लगवाया टीका

वैक्सीन कोरोना पर भारी, इसी उत्साह और भरोसे से लोगों ने  लगवाया टीका

वैक्सीन कोरोना पर भारी, इसी उत्साह और भरोसे से लोगों ने  लगवाया टीका


 P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
सीतामढ़ी।
हम सबको टीका लगाना है कोरोना को जड़ से मिटाना है। इसी सोच के साथ बड़ी बाजार सब्जी मंडी में दीपक ने सब्जी दुकान पर कोरोना का तीसरा डोज लिया। दीपक को देख मोहम्मद अयूब भी कहां पीछे रहे, उन्होंने भी कोविड19 का प्रिकॉशन डोज ले लिया।

दीपक और अयूब को टीका लेते देख अगल-बगल के दूसरे सब्जी विक्रेता, गोलगप्पे वाले, चूड़ी दुकानदार समेत अन्य लोग भी अपने टीका की जानकारी लेने लगे। जिन्होंने टीका की पहली डोज ले ली थी उन्होंने दूसरी डोज और दूसरी डोज ले चुके लाभार्थियों ने प्रीकॉशनरी डोज ली। गुरुवार को जहां जिले भर में -कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चला, वहीं सब्जी मंडी, मंदिर व बस्तियों में जाकर लाभार्थियों को टीका लगाया गया।

सब्जी विक्रेता दुकान पर ही वैक्सीन लगने से खुश नजर आए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने सामाजिक दूरी, हाथों की सफाई और मास्क, कोरोना वायरस से बचाव के लिए यही तीन मंत्र दिए, लेकिन वैक्सीन कोरोना पर भारी पड़ी।उन्होंने कहा कि इसी उत्साह, भरोसे और समझदारी के चलते हर वर्ग के लोग टीकाकरण करा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि महाअभियान के लिए जिले में 228 टीकाकरण केंद्र बनाये गए थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवन, विद्यालयों आदि जगहों पर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया। दिन के तीन बजे तक जिले में 9571 लाभार्थियों को कोविड टीका लगाया गया। डॉ. एके झा ने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जो भी लोग अभी तक वैक्सीन नहीं ले पाए हैं। वह अवश्य वैक्सीन की डोज ले लें। क्योंकि वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन है।

तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने कहा कि सुबह से ही सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया। सभी केंद्र  पर वैक्सीन लेने वाले पहुंचने लगे थे। जिसमें बूस्टर डोज लेने वालों की भीड़ अधिक थी। सभी सेंटर पर 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को, 15 वर्ष से 17 वर्ष के किशोर तथा 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज दिया गया।

उन्होंने कहा कि 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका देने के लिए स्कूलों में विशेष रूप से कैम्प लगाया गया। वैसे बच्चे जिन्होंने कोरोना टीका की एक भी डोज नहीं ली है, उन्हें विशेष रूप से टीका लगाया गया। डॉ. झा ने कहा कि जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाये, इसके लिए लगातार प्रयास चल रहा है।