टीबी मुक्त सीतामढ़ी के लिए आमजन भी करें सहयोग

टीबी मुक्त सीतामढ़ी के लिए आमजन भी करें सहयोग

टीबी मुक्त सीतामढ़ी के लिए आमजन भी करें सहयोग

- जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने कहा, एडवोकेसी कम्युनिकेशन एंड सोशल मोबलाइजेशन कार्यक्रम पर दिया जा रहा जोर 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए एडवोकेसी कम्युनिकेशन एंड सोशल मोबलाइजेशन कार्यक्रम में तेजी लाई जा रही है। इसके तहत चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, सरकारी विभागों एवं एजेंसी के साथ तालमेल, निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से संपर्क, धर्म गुरुओं के साथ बैठक, एडिटोरियल मीडिया इंगेजमेंट, प्रखंड स्तर पर सोशल मीडिया ग्रुप में एक्टिविटी, कम्युनिटी इंगेजमेंट एक्टिविटी, स्कूलों में टीबी जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

जिससे समाज और बच्चों में टीबी के प्रति जागरूकता आए। वह खुद और अपने आसपास के लोगों को इस बीमारी से बचा सकें। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि अगर आपके घर के आस पास किसी व्यक्ति को लगातार खांसी और बुखार आ रहा है तो उसे सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करें। उसकी जांच अवश्य करवाएं। टीबी रोग की समस्त जांच और दवाइयां सरकार की तरफ से अस्पताल में मुफ्त मिलती हैं। 

सभी लोगों का जागरूक होना जरूरी- 

टीबी रोग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सभी लोगों का जागरूक होना जरूरी है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का पूरा प्रयास है कि एक भी टीबी मरीज जानकारी के अभाव में उपचार से वंचित नहीं रहने पाए, इसके लिए लगातार विभाग की तरफ से समय-समय पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जाता रहा है।

टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि, धर्म गुरु, सामाजिक संगठन अपनी जिम्मेदारी समझें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों व आसपास में रहने वाले लोगों को टीबी रोग के बारे में बताएं।

लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें-

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। जो आम जन के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इसलिए उन्होंने आमजन से स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी खोजी अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सीने में दर्द होना, चक्कर आना, दो सप्ताह से ज्यादा खांसी या बुखार आना, खांसी के साथ मुंह से खून आना, भूख में कमी  और वजन कम होना आदि लक्षण अगर किसी में है तो जाकर टीबी की जांच करा सकते हैं।

अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों के बारे में जानें और अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि इनमें में से कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें। इससे हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।