कोरोना के प्रति रहें सतर्क, बाजारों में खरीदारी को उमड़ रही भीड़
कोरोना के प्रति रहें सतर्क, बाजारों में खरीदारी को उमड़ रही भीड़
- दुर्गापूजा के दौरान भी कोरोना से सतर्क रहें, मास्क जरूर लगाएं
- भीड़ भाड़ में कोरोना से संक्रमण का खतरा
- पर्व में बाहर से आने वाले कोविड की जांच व टीकाकरण कराएँ
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,
इस वर्ष भी दुर्गापूजा का जगह- जगह आयोजन हो रहा है। दो वर्षों के बाद इस बार लोग धूमधाम से दुर्गापूजा मना रहे हैं। जिसके कारण बाजारों में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। बाजारों में खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में कोविड संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है और इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है- ये कहना है जिले के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार का। उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों या बाजारों में खरीदारी को जब भी निकलें तो मास्क जरूर लगाएं।
मास्क लगाकर एवं कोविड टीकाकरण के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन कर कोविड के संभावित खतरे से बच सकते हैं-पर्व में बाहर से आने वाले कोविड की जांच व टीकाकरण कराएँ। सीएस ने लोगों से अपील की कि दुर्गा पूजा में बाहर से आने वाले कोविड की जांच व टीकाकरण अवश्य कराएँ। ए, इससे खुद भी सुरक्षित रहेंगे साथ ही अपने आस पास व शहर के लोगों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना एक संक्रामक रोग है, इसलिए अगर किसी एक को हुआ तो उससे यह बीमारी कई लोगों में फैल सकती है। इसलिए सावधानी जरूरी है।
कोरोना को लेकर अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है-
कोविड नोडल डॉ सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो वह तत्काल डॉक्टर के पास जाएं। वहां से जो सलाह मिले, उसके अनुसार व्यवहार करें। आपकी एक लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ सकती है। इसलिए दुर्गापूजा में मंदिर, पंडाल या फिर मेला जाने के दौरान सतर्क रहें।
पूर्णतः सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कोरोना का टीका-
डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि सावधानी के साथ पर्व मनाएँ। दशहरा के मौके पर जगह जगह कोविड जाँच व टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, लापरवाही न बरतें, कोरोना का बूस्टर डोज़ भी अवश्य ले लें। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने अभी प्रीकॉशन डोज नहीं ली है। ऐसे लोग जल्द से जल्द डोज़ लें।