सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज से नवयुवक सेना का सदस्यता अभियान शुरू:- अनिकेत रंजन
सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज से नवयुवक सेना का सदस्यता अभियान शुरू:- अनिकेत रंजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने सोमेश्वर नाथ धाम अरेराज स्थित बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करने के बाद संकल्प किया हुआ 1 लाख सदस्य बनाने के अभियान का शुभारंभ कर दिया।वही सदस्यता अभियान में जुटे सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर एवं युवा साथियों को संबोधित करते हुए अनिकेत रंजन ने कहा कि पिछले कई दशकों से कई राजनीतिक पार्टी चंपारण के किसान मजदूर को दबा कुचला को गरीब को सबको केवल वोट देने की मशीन समझता रहा है।
दिल्ली में बैठकर और पटना में बैठकर चंपारण के भविष्य का फैसला करने वालों अब चंपारण के किसी भी क्षेत्र के किसी भी गरीब पिछड़ा अति पिछड़ा दबा कुचला को बिहार नवयुवक सेना राजनीति का शिकार नहीं होने देगी अब चंपारण के युवा साथी किसान मजदूर मिलकर चंपारण के अधिकार के लिए लड़ने का काम करेंगे तथा उससे सरकार से छीनने का काम करेंगे।
वही अनिकेत रंजन ने कहा कि 1 लाख किसान मजदूर युवा साथी एक साथ मिलकर अब जिले में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनाचार के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होंगे और अपने हक अधिकार के लिए लड़ने का काम करेंगे चाहे वह सरकार हो विधि व्यवस्था हो या प्रशासन हो जो हम गरीबों का हक अधिकार नहीं देगा उसके खिलाफ किसी भी हद तक आंदोलन करने का काम करेंगे तथा गरीब को मजदूर को किसान को नौजवान को उनका हक अधिकार दिलाने का काम करेंगे ।
वहीं जिला सदस्यता प्रभारी टिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले 2 अक्टूबर से पहले जिले में 1 लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य बहुत आसानी से हम सभी पूरा करेंगे क्योंकि केवल बिहार नवयुवक सेना ही एक मात्र संगठन है जो 24 घंटा दिन हो चाहे रात हो हमारे नेता अनिकेत रंजन जी के नेतृत्व में हम सभी हर मौके पर किसी भी समय जिले वासियों के साथ खड़े होते हैं, इसलिए जिले के सभी लोग भी काफी उत्सुक हैं जागरूक हैं और सदस्य बनने के लिए भी जगह-जगह से फोन आ रहे हैं, इसलिए आसानी से हम अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे।
वही संगठन के प्रभारी गुड्डू कुशवाहा सनी सिंह मिंटू मिश्रा वेद तिवारी राहुल कुशवाहा अविनाश तिवारी टुनटुन कुशवाहा अखिलेश कुमार सोनू खान सुदीश शर्मा राजन जयसवाल अभिषेक कुमार आदि के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।
वही सदस्यता अभियान में सदस्यता ग्रहण करने वाले मुख्य रूप से तनवीर खान नौशाद खान धीरज तिवारी कुणाल तिवारी धनंजय कुमार रितिक सिंह नवदीप कुमार अभिषेक तिवारी राहुल तिवारी नितेश तिवारी अनुराग कुमार सत्यम कुमार मुन्ना सिंह प्रिंस चौबे उज्जवल पांडे सूरज कुमार आकाश कुमार प्रिंस कुमार सोनू कुमार कुणाल तिवारी राजकुमार पांडे सूरज कुमार आकाश कुमार रितिक कुमार
अमरजीत कुमार संदीप कुमार रोहित कुमार रोशन तिवारी अंकित तिवारी अनिकेत सोनी आलोक कुमार आनंद राजा दिलखुश तिवारी अभिजीत तिवारी रवि पासवान विवेक कुमार सुरेश सैनी पंकज साहनी विवेक सहनी साहिल खान आदि के साथ सैकड़ो ने नवयुवक सेना की सदस्यता ग्रहण किया ।