मदरसा के प्रधान मौलवियों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण पर मिली जानकारी
मदरसा के प्रधान मौलवियों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण पर मिली जानकारी
P9bihar news
प्रमोद कुमार
सीतामढ़ी।
जिले के 9 प्रखंडों के सभी मदरसा के प्रधान मौलवी का एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को रहमानिया मदरसा, मेहसौल सीतामढ़ी में किया गया। कार्यशला में स्वास्थ्य, शिक्षा एवम पोषण कार्यक्रम पर जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया।
गर्भवती महिलाओ का सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण, कमजोर बच्चा का देखभाल, फाइलेरिया उन्मूलन एवम शिक्षा से सम्बन्धित ड्रॉप आउट बच्चे को कैसे इस मुहिम से जोड़ा जाय को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।
समुदायों में जागरूकता फैलाने के लिए मदरसा के प्रधान मौलवी अपने अपने मदरसा में जाकर लोगो के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। बुधवार को नानपुर मदरसा स्कूल में 8 ब्लॉक का कार्यशाला रखा गया है।
पिरामल की टीम इस कार्यशाला में अथक प्रयास कर रही है। मौके पर सोमनाथ ओझा, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर दुर्गा प्रसाद, प्रोग्राम लीड एवं फेलो मोहम्मद शारिब मौजूद थे।