मिशन इंद्रधनुष-4 का तीसरा चरण रहा सफल
16352 बच्चे और 3509 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया
सीतामढ़ी। 12 मई
मिशन इंद्रधनुष-4 अभियान का तीसरा चरण जिले में सफल रहा। अभियान के दौरान जीरो से 2 वर्ष के टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों के लक्ष्य 16205 के सापेक्ष 16352 बच्चों का टीकाकरण किया गया, जो 101 प्रतिशत है। वहीं टीकाकरण में छूटी हुई गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य 2678 के सापेक्ष 3509 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया, जो 131 प्रतिशत है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा कहा कि मिशन इंद्रधनुष-4 अभियान के तहत जिला अंतर्गत अलग-अलग प्रखंडों के गांवों में टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका देने के लिए कैंप लगाए गए थे।
जहां टीकाकरण से वंचित रह गए दो साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस तरह मिशन इन्द्रधनुष - 4 का तीसरा चरण सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्ययोजना बनाकर लगाया गया टीका
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके झा ने बताया कि कार्य में लगाए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरी तन्मयता से कार्य किया। सात दिनों तक चले विशेष अभियान के तहत जिले के 1209 सेशन साइट पर टीकाकरण कार्य किया गया। कोई भी शिशु टीका लेने से छूटे नहीं इसकी योजना बनाई गई थी। उन स्थलों को प्राथमिकता दी गई
जिन गांव तथा टोला में जहां नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं हुआ था। इसके अतिरिक्त ईट भट्ठा, दियारा क्षेत्र, मलिन बस्ती इत्यादि जहां पर स्वतंत्र रूप से टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं होता है वहां प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया। जिसका नतीजा है कि हमने लक्ष्य को प्राप्त किया।
गंभीर रोगों से बचाव के लिये दिया गया टीका
टीकाकरण बच्चों को डिप्थेरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, टेटनस, पोलियो, टीबी व खसरा जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिये दिया गया। अभियान के क्रम में दो साल तक के बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बुस्टर, मिजल्स बुस्टर व बुस्टर ओपीवी के टीके लगाये गए। वहीं सभी गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टेटनेस व डिप्थीरिया का टीका लगाया गया।