खुशहाल भविष्य की उम्मीद लिए दो बच्चे अहमदाबाद रवाना

खुशहाल भविष्य की उम्मीद लिए दो बच्चे अहमदाबाद रवाना

खुशहाल भविष्य की उम्मीद लिए दो बच्चे अहमदाबाद रवाना

- बाजपट्टी निवासी 15 वर्षीय अबू नसर और बथनाहा की सोनम कुमारी को बाल हृदय योजना के तहत दिल के ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा गया

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी,4 जुलाई। जिले के दो बच्चे अहमदाबाद में दिल के ऑपरेशन के लिए भेजे गए। सोमवार को सदर अस्पताल से बाजपट्टी निवासी 15 वर्षीय अबू नसर और बथनाहा की पांच वर्षीय सोनम कुमारी को आरबीएसके के जिला कोर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार ने एम्बुलेंस से पटना के लिए रवाना किया। शाम चार बजे पटना से दोनों को हवाई जहाज से अहमदाबाद के लिए रवाना रवाना किया गया।

इस अवसर पर डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि बाल हृदय योजना से दो गरीब परिवारों की जिंदगी बदलने वाली है। उसके घर में खुशियां लौटने वाली है। एम्बुलेंस में बैठते समय गरीब माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू और बच्चे को सुनहरे भविष्य की उम्मीद दिख रही थी। डॉ. राजीव ने बताया कि 28 मार्च को पटना में हुई  स्क्रीनिंग में इन बच्चों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि आरबीएसके की पूरी टीम लगातार काम कर रही है। 17 ब्लॉक में 22 टीम काम कर रही है। 

बेटे को मिल जाएगी नई जिंदगी -

अबू नसर की मां असगरी ख़ातून ने कहा कि बाल हृदय योजना के तहत यह सुविधा ना मिलती तो ना जाने उसके बेटे का क्या होता। इतने रुपये कहां से लाते बेटे के इलाज के लिए। अपना व परिवार का पेट पालना ही मुश्किल है। उसके लिए ऑपरेशन का खर्च उठाना मुश्किल हो जाता। असगरी ख़ातून ने कहा कि बाल हृदय योजना की बदौलत उसके बेटे का भविष्य अंधकारमय होने से बच गया। मुफ्त उपचार होने से बेटे को नई जिंदगी मिल जाएगी। 

बाल हृदय योजना ने दी नई रौशनी -

पप्पू कुमार को जब मालूम चला कि उनकी बेटी सोनम के दिल में छेद है तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई, क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वह बच्ची का इलाज व ऑपेरशन का खर्च बड़े अस्पतालों में उठा सकें। आर्थिक तंगी की वजह से बेटी के हृदय में छेद की बीमारी का इलाज को लेकर उम्मीद छोड़ चुके थे। 5 वर्षीय सोनम के पिता पप्पू को जब इस बीमारी का बाल हृदय योजना से मुफ्त में इलाज होने की जानकारी मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब सोनम इलाज के लिए अहमदाबाद जा रही है। पिता पप्पू काफी खुश हैं कि सोनम अपने आंगन में उछल कूद कर सकेगी।  

आरबीएसके की टीमें जिलेभर में चला रही अभियान -

सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल ने कहा कि जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों को बीमारियों से उबारने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें जिलेभर में लगातार प्रयासरत है। आरबीएसके की टीम जिले भर में अभियान चलाकर ऐसे बच्चों को चयनित करती है। इसी के तहत इन बच्चों का इलाज अहमदाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में दर्जनों बच्चों का योजना के तहत दिल का इलाज करवाकर उसे स्वस्थ जीवन जीने का हक दिया गया।