हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण

हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण

हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी। 
शहर के डुमरा रोड स्थित एचएमटी अस्पताल  में   आजमीने हज 2022 के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एचएमटी के प्रबंध निदेशक डॉ. साजिद अली खान व डीआईओ डॉ. एके झा ने किया। शिविर में हज यात्रियों को मेनेनजाइटिस, इन्फ्लुएंजा और पोलियो दवा की खुराक दी गई। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सकों ने सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू कर दिया।

दवा एवं अन्य सामग्री प्रतिरक्षण कार्यालय से उपलब्ध कराई गई थी। टीकाकरण को लेकर सुबह से ही  हज यात्री एवं उनके परिजनों की भीड़ लगी रही। अस्पताल के कर्मी एवं समाजसेवी हज यात्रियों एवं उनके परिजनों को सहयोग करते दिखे। डीआईओ डॉ एके झा ने बताया को 65 हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाना है, जिनकी सूची हमें दी गई है।

डॉ. साजिद अली खान ने कहा कि अस्पताल में टीकाकरण को लेकर सुबह से ही लोग जुटे थे।बारी-बारी से सबका टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण किए जाने से पहले सभी हज यात्रियों को हज जाने से संबंधित कायदा व नियम बताए गए। हज के दौरान देश-दुनिया में अमन-चैन व भाईचारे के लिए कामना करनी है।

प्रेम व शांति के लिए दुआ करनी है। कोविड19 के बाद फिर से हज यात्रा शुरू हो रही है।टीकाकरण के मौके पर उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि सभी हज यात्रियों को पोलियो व मेनेनजाइटिस वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह टीका अंतर्राष्ट्रीय  यात्रियों को दिया जाता है, जो कि बीमारियों से बचाता है।


उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद सभी को प्रमाण पत्र दिया गया। हज यात्रा के दौरान प्रमाण पत्र रखना अनिवार्य है।मस्तिष्क विकार (मेनेनजाइटिस) एक खतरनाक संक्रामक रोग है, जो मेनिंगोकोकल नामक जीवाणु के शरीर में प्रवेश करने के कारण होता है। इस बीमारी के कारण मस्तिष्क के आवरण पर सूजन आ जाती है। इस बीमारी को मस्तिष्क ज्वर  के रूप में भी जाना जाता है।

मस्तिष्क ज्वर संक्रामक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क, सांस, छींक से यह बीमारी दूसरे व्यक्ति में फैलती है। इस बीमारी के जीवाणु शरीर में प्रवेश करने के 3 से 4 दिनों के बाद उसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। यदि समय पर उचित निदान और उपचार नहीं होता है, तो इस बीमारी से जान जाने का खतरा रहता है।