5.96 लाख बच्चों को दी जाएगी पोलियो दवा की खुराक
5.96 लाख बच्चों को दी जाएगी पोलियो दवा की खुराक
जिले में 19 जून से शुरू हो रहा पल्स पोलियो अभियान
प्रमोद कुमार
सीतामढ़ी।
जिले में 19 जून से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं । अभियान के तहत जिले में पांच वर्ष तक के 5.96 लाख बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के पांच लाख 75 हजार घरों में एक हजार 474 स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाने की ड्यूटी में रहेंगे।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने कहा कि अभियान के लिए 185 ट्रांजिट दल, 45 मोबाइल टीम, 1228 हाउस टू हाउस टीम का गठन किया जाएगा। निगरानी के लिए 178 सुपरवाइजर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 19 से 23 जून तक चलने वाले अभियान को लेकर प्रखंडस्तर पर तैयारी चल रही है।डीआईओ डॉ. एके झा ने कहा कि इस अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को हाउस टू हाउस जाकर पोलियो दवा की खुराक पिलायी जानी है।
इसके अलावा बस पड़ाव, चौक चौराहों व बाजारों आदि जगहों पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों द्वारा वहां से गुजरने वाले सभी लक्षित बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलायी जाएगी। टीम के सभी सदस्य अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम की सफलता में भूमिका निभाएंगे। डीआईओ डॉ. झा ने कहा कि अभियान के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है।
पोलियो कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा पोलियो दवा की खुराक लेने से वंचित न रहें। अभियान के दौरान किसी भी परिस्थिति में ईंट भट्ठा, प्रवासी व भ्रमणशील आबादी आदि के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रहें इसके लिए विशेष निगरानी दल गठित कर पोलियो की खुराक देनी है। अभियान के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि का इस्तेमाल कर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना है।