10 मार्च से फिर खोजे जाएंगे टीबी रोगी, जनवरी में चले अभियान में मिले 162 नये मरीज
10 मार्च से फिर खोजे जाएंगे टीबी रोगी, जनवरी में चले अभियान में मिले 162 नये मरीज
- माइक्रो प्लान बनाकर खोजे जाएँगे टीबी मरीज
- एमओआईसी और एमओटीसी का हुआ उन्मुखीकरण
P9bihar news
प्रमोद कुमार
सीतामढ़ी।
जिले में एक बार फिर से टीबी मरीजों की सघन खोज की जाएगी। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल की अध्यक्षता में जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एमओटीसी का उन्मुखीकरण किया गया। इस बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने जनवरी माह में चले सक्रिय टीबी मरीजों की खोज पर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 372 नए टीबी मरीजों के एवज में 162 नए टीबी मरीजों की खोज हुई जो लक्ष्य का 44% था । पुन: 10 मार्च 2023 से आयोजित होने वाले स
विभिन्न तरह के आयोजित होंगे कार्यक्रम
उन्मुखीकरण के दौरान डॉ मुकेश ने कहा कि 14 फरवरी से 24 मार्च तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें उच्च एवं माध्यमिक विद्यालयों में क्विज कंपटीशन का आयोजन कराना, कम्युनिटी इंगेजमेंट, एक्टिविटी मीडिया वर्कशॉप, धर्मगुरुओं के साथ बैठक, निजी चिकित्सकों के साथ बैठक, आशा कार्यकर्ता, टीबी चैंपियंस, ट्रीटमेंट प्रोवाइडर आदि का उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण जागरूकता रैली आदि शामिल है। उन्मुखीकरण के दौरान डीपीएम असित रंजन, रंजन शरण डीईओ सह लेखापाल, रंजय कुमार डीपीसी सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एमओटीसी उपस्थित थे।
घन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान की पूर्ण सफलता हेतु माइक्रो प्लान की तैयारी, ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स मीटिंग, सुपरवाइजरी टीम का गठन कर 372 नए यक्ष्मा मरीजों की खोज हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।