कालाजार नियंत्रण के लिए आज से आईआरएस द्वितीय चक्र की होगी शुरूआत 

कालाजार नियंत्रण के लिए आज से आईआरएस द्वितीय चक्र की होगी शुरूआत 

कालाजार नियंत्रण के लिए आज से आईआरएस द्वितीय चक्र की होगी शुरूआत 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
सीतामढ़ी।
कालाजार उन्मुलित जिला के यथास्थिति को बनाए रखने के लिए 10 अगस्त से आईआरएस के द्वितीय चक्र की शुरुआत होगी। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी

डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आईआरएस के द्वितीय चक्र में 14 प्रखण्डों के 79 कालाजार प्रभावित गाँवों के सभी घरों में 38 दलों द्वारा 60 कार्य दिवस के अन्दर सिंथेटिक पॉयरेथॉइराइड का छिड़काव कराने का लक्ष्य है।

इसके लिए दो श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दे दिया गया है।विदित हो कि सीतामढ़ी जिला के सभी प्रखण्डों ने मानक के अनुरूप कालाजार उन्मूलन ( प्रखण्ड स्तर पर प्रति दस हजार की आबादी पर एक से कम मरीज) का लक्ष्य वर्ष 2018 मे ही प्राप्त कर लिया है,

और अब यह जिला उन्मूलन की स्थिति को बरकरार रखते हुए शून्य कालाजार की ओर बढ़ रहा है।