जरूरतमंदों तक भोजन बढे सेवा के लिए महिलाओं के हाथ

जरूरतमंदों तक भोजन बढे सेवा के लिए महिलाओं के हाथ

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को लगातार चल रहे अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कराया जा रहा है

आज आठवीं सेवा सदर अस्पताल में लगभग 500 मरीज और उनके परिजनों समेत जरूरतमंद लोगों के बीच इनरव्हील क्लब के सक्रिय सदस्या चंद्रलता बर्मा और चंदा देवी के द्वारा भोजन वितरण कर शुभारंभ  किया गया! चंद्रलता वर्मा ने कहा कि भोजन दान जीवन दान के समान है , आत्मसंतुष्टि भरे हो रहे कार्य कि उन्होंने सराहना की !

कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता आश्रम सहसचिव राम भजन ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर अन्नपूर्णा रसोई के सदस्यों को देखते ही चमक आ जाती है बस यही खुशी दिल को सुकून देती है। सीतादेवी ओंकारनाथ जालान संस्था के संस्थापक विनोद जालान ने कहा यह श्रेष्ठ और सतकर्मी कार्य कर संस्था के सदस्य अपने भीतर की सच्ची खुशी को महसूस करते हैं

जरूरतमंदों को दान करिए इससे आपको अद्भुत आत्म सुख मिलेगा! आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने इस मौके पर कहा कि अपनी सामर्थ्य एवं सुविधा के अनुसार अन्न दान अवश्य करना चाहिए इससे परम कल्याण की प्राप्ति होती है कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र जालान, बिरेंद्र प्रसाद ,दिलीप केसरी, रामबाबू ,गुड्डू कुमार ,कृष्णा कुमार, विक्की कुमार लगातार सहयोग दे रहे हैं।