आयुष्मान भारत योजना बढ़ाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

आयुष्मान भारत योजना बढ़ाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदापुर के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक श्री रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना  से ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभवनित करने और उन्हे स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए सभी आशा कार्यकर्ता को एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण के दौरान सभी आशा कार्यकर्ता को यह अवगत कराया गया कि पूरे पूर्वी चम्पारण में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत   राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा 25 लाख लोगो का चयन किया गया है और केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 1फवरी 2019 को पूरे भारत मे सुभारम्भ किया गया था जबकि   3 बर्ष के उपरांत स्वास्थ्य बिभाग के ताजा आंकड़े के अनुसार मात्र 9.38 प्रतिशत लोगो का ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया है जो पूर्वी चंपारण के आंकड़े के हिसाब से बहुत कम है ।

पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री  जन आरोग्य योजना का कार्ड बनाने के लिए पंचायती राज्य बिभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत में  पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायको की नियुक्ति की गई है लेकिन जन जागरूकता एवं अन्य कारको की उदासीनता की वजह से आज भी बहुत से लोग आयुष्मान भारत का लाभ नही ले पा रहे है और कार्ड नही बन पाने के वजह से आज भी गरीब परिवारों को कर्ज लेकर अपना ईलाज कराना पड़ रहा है ।

सभी आशा को जन जागरूकता और यह जिम्मेवारी दी गई कि अपने अपने कार्यक्षेत्र में आयुष्मान भारत के सूचीबद्ध ब्यक्तियों को अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड / प्रधानमंत्री का पत्र लेकर अपने नजदीकी कार्यपालक सहायक या कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाए और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाये ।

मौके पर डंकन अस्पताल रक्सौल से दिलीप कुमार ,मुकेश कुमार ,कालाजार   के समन्वय संतोष कुमार सहित इंदु देवी ,सीमा देवी ,सुगंधि देवी ,बबिता देवी,रौशन खातून,अरफा खातून सहित 40 आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी