टेली लॉ कुपोषण स्वच्छता व चमकी बुखार से बचाव को लेकर मुसहर समाज को किया जागरूक

टेली लॉ कुपोषण स्वच्छता व चमकी बुखार से बचाव को लेकर मुसहर समाज को किया जागरूक

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी, पू०च०।
प्रखण्ड सुगौली, टेली लॉ विधिक सहायता केंद्र दक्षिणी सुगांव के बैनर तले सुगौली के विभिन्न क्षेत्रों में कुपोषण स्वच्छता चमकी बुखार से बचाव तथा टेली लॉ योजना से घर बैठे मिलने वाली कानूनी सहायता को लेकर वीएलई सह स्वयंसेवक द्वारा मुसहर समाज के लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान की अध्यक्षता टेली लॉ सीएससी पैरा लीगल वोलेंटियर्स नितु कुमारी सर्राफ ने किया।

मुसहर समाज को जागरूक करते हुए वीएलई सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कुपोषित, स्वच्छता, चमकी बुखार से बचाव तथा टेली लॉ योजना से मिलने वाली लाभ की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में न्याय मिलने के प्रति विश्वास जगाना एवं बिना किसी खर्च के टेली लॉ योजना से घर बैठे मिलने वाली कानूनी सहायता से लोगों को अवगत कराना है तथा दलित, महादलित समाज के बच्चों को कुपोषण, चमकी बुखार से बचाव एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक कराना है। उन्होंने टेली लॉ योजना से मिलने वाली लाभ के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, अपनी किसी समस्या को लेकर कानूनी सहायता प्राप्त करना चाहता हैं,

वह टेली लॉ विधिक सहायता केंद्र, दक्षिणी सुगांव स्थित (सीएससी) से सम्पर्क स्थापित कर, घर बैठे पैनल अधिवक्ताओं से  निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वही कुपोषण व स्वच्छता को लेकर उन्होंने ने कहा कि स्वच्छ रहने तथा सन्तुलित व विटामिन युक्त आहार लेने से ही कुपोषण से बचा जा सकता है, इसके लिए प्रतिदिन स्नानं करें, शौचालय का प्रयोग करे, खाना खाने से पहले व शौच से आने के बाद साबुन से हाथ साफ करें।

बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को हरी सब्जियों के साथ-साथ विटामिन युक्त पदार्थोें का सेवन कराएं और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराये। उन्होंने कहा कि कुपोषण से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास रुक जाता और वह कमजोर हो जाते हैं। चमकी बुखार से बचाव को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चे बेवजह धूप में बाहर ना निकले, आम व लीची के टिकोला खाने से बचें, रात्रि में खाली पेट ना सोये इत्यादि।