अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से सहमा हुआ है पीड़ित परिवार

अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से सहमा हुआ है पीड़ित परिवार

अनहोनी की है आशंका निराला पांडे

शशांक मणि त्रिपाठी


मोतिहारी,पू०च०। 
फिर से दोबारा हमला ना हो इसको लेकर पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। वही पीड़ित निराला कुमार पांडे डुमरा कोटवा निवासी ने प्रशासन से गुहार लगाया है। वही श्री पांडे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि हम पर जानलेवा हमला पूर्व में हुआ था।

जिसका प्राथमिकी पिपरा कोठी थाना में दर्ज है। साथ ही बताया कि मैं मोतिहारी से अपने ग्राम डुमरा स्कूटी से जा रहा था। जहां मठ बनवारी थाना पिपरा कोठी के पास मुझ पर गोली चलाई गई। गोली मेरे पीठ पर लगी और आत में जाकर फंस गई। उसके बाद कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मुझे गाड़ी से मोतिहारी अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके मेरे पेट से गोली निकाला। साथ ही बताया कि मैं होश में नहीं था मेरी पत्नी के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जब मैं होश में आया तब मैंने प्रशासन को नामजद हमला करने वाले का नाम  बता दिया। लेकिन अभी तक  किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जिससे मेरा परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। साथ ही बताया कि मेरे साथ घटी घटना का मुख्य कारण भूमि विवाद है। वही श्री पांडे ने बताया कि मैंने इसकी सूचना पिपरा कोठी थाना छतौनी थाना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुलिस अधीक्षक जिला पदाधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस महानिदेशक मुख्यमंत्री राज्यपाल मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट पटना गृह मंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मैंने भेज दिया है।

वही श्री पांडे ने बताया कि मुझे प्रशासन और न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है जिससे मुझे न्याय मिलेगा और मैं सुरक्षित रह कर अपना जीवन यापन कर सकूंगा।