चैता के महामुकाबला मेंं हीरो हीरा लाल विजेता आकर्षक नृत्य

चैता के महामुकाबला मेंं हीरो हीरा लाल विजेता आकर्षक नृत्य

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-  जिले के बनियापुर प्रखंड के डाढीबाढी गांव में चैत रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की समाप्ति पर गत रात्रि में चैता का महा मुकाबला प्रसिद्ध भोजपुरी गायक बलिया निवासी अभय लाल यादव एवं छपरा निवासी हीरो हीरालाल के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आकर्षक नर्तकियों ने अपने नृत्य कला प्रस्तुति से शमां बांधें रखा।

नृत्य कला का कार्यक्रम में उपस्थित हजारों स्त्री-पुरुषों ने भरपूर आनंद उठाया। इस मुकाबले के विजयी गायक हीरो हीरालाल को विजेता ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से नवाजा गया तथा उप विजेता का पुरस्कार बलिया से आये गायक अभय लाल यादव को दिया गया। इस अवसर पर इनका मनोबल बढ़ाने के लिए आए गायक कमलेश कटारी और गायक व्यास रूपेश कुमार भी उपस्थित रहे। 


समिति के पदाधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि पूरे गांव के सहयोग से इस धार्मिक आयोजन को संपन्न किया जा रहा है । अष्टयाम की समाप्ति के पश्चात 121 कन्याओं का पूजन,  भोजन और दक्षिणा दिया गया । उसके पश्चात पूरे गांव को पूरी खीर का प्रसाद खिलाया गया।  रात को चैत्र महीना के शुभ अवसर पर अपने ग्रामीण चैता का आयोजन किया गया । जजमान विश्वनाथ पांडे ने बताया कि मेन रोड पर स्थित ब्रह्म बाबा स्थान पर बहुत दिनों के बाद अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया ।

जिसमें सभी ग्रामीण भाई बहनों के साथ जन प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य रूचि प्रिया और उनके पति समाजसेवी  मनोरंजन ठाकुर, प्रखंड प्रमुख मंजुषा ओझा, सतुआं ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि  राजू शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश यादव,  पूर्व मुखिया सुरेश साह, पूर्व सरपंच शिव प्रसाद महतो का भरपूर सहयोग रहा।

 आप सबको विदित हो कि विगत एक दो वर्षों में किसी बुरी शक्ति के प्रभाव से इस मेन रोड पर बहुत सी दुर्घटनाएं हुई है और बहुत बहुमूल्य जान गई है । हम सबों ने ग्राम देवता का पूजा करके उनसे निवेदन किया गया कि आपकी कृपा से दुर्घटनाओं से मुक्ति मिले।  पूरे गांव के लोगों का सहयोग अमूल्य है और गांव में इस तरह का  आयोजन होता रहेगा ।  

इस आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रहलाद दूबे, मणीन्द्र दूबे, शत्रुघ्न पाण्डेय, राजू कुमार यादव , रामाधार पाण्डेय, परमा राय,  वशिष्ठ पाण्डेय,  राज किशोर पाण्डेय , भूनेश्वर प्रसाद यादव,  महन्थ राय,  राम जन्म राय,  राज बलम राय,  वीर बहादुर राय,  राम पुकार राय , शिवजी राय , वीरेंद्र दुबे, नागेंद्र पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय,  अशोक दुबे,  नागेंद्र दुबे , राजेश यादव, सिकन्दर यादव,  मनोज यादव,  इत्यादि लोगों का रहा। 


आगे डाढीबाढी शिव मंदिर प्रांगण में महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ  पर 4 जुलाई से 6 जुलाई तक 3 दिनों का धार्मिक आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है।