प्रीकॉशनरी डोज प्राइवेट कोविड सेंटर पर सशुल्क

प्रीकॉशनरी डोज प्राइवेट कोविड सेंटर पर सशुल्क

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- प्रीकॉशनरी डोज अब केवल प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर सशुल्क दी जायेगी 
18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज दिया जाएगी।
संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है।
टीकाकरण के बाद नियमों का पालन आवश्यक है।

 कोरोना महामारी का खात्मा पूरी तरह से नहीं हुआ है।  इस बीच 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवाने की इजाजत मिल चुकी है। 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज केवल प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर सशुल्क दी जा रही है। प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए सेवा शुल्क के रूप में अधिकतम 150 रुपए प्रति खुराक के दर से ले सकेंगे।

प्रीकॉशन डोज के लिए लाभार्थियों को पहले वैक्सीन की दोनों खुराक के अनुसार ही कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन लगायी जाएगी। यदि कोविशील्ड वैक्सीन को दोनों खुराक से आच्छादित लाभार्थी को कोविशील्ड तथा को वैक्सीन के लाभार्थी को कोवैक्सीन ही लगायी जाएगी। प्राइवेट  कोविड वैक्सीनेशन के लिए नया पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। पात्र लाभार्थी प्रीकॉशन डोज को प्राप्त करने के लिए प्राइवेट कोविड सेंटर पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।

इन्हें मिलेगा नि:शुल्क: 
 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, एवं 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को प्रीकॉशन डोज पहले की तरह सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र पर निःशुल्क तथा प्राइवेट कोविड सेंटर पर सशुल्क दी जा रही है। बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की दी जाएगी, जो उसने पहले दो खुराकों में इस्तेमाल किया था। यानी किसी व्यक्ति ने कोवैक्सीन की दोनों खुराकें ले रखी हैं, तो उन्हें बूस्टर डोज कोवैक्सीन की ही दी जायेगी।

अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं:
एहतियाती खुराक के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होगा। सभी लाभार्थी ‘कोविन’ पोर्टल पर पहले ही रजिस्टर्ड हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य, अग्रिम मोर्चों के कर्मी व 60 वर्ष से अधिक आयुवाले सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहले की तरह नि:शुल्क बूस्टर डोज ले सकेंगे। 18 वर्ष से अधिक उम्र के वे सभी लोग सतर्कता डोज के लिए पात्र होंगे जिन्होंने नौ महीने पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई होगी। इस आयुवर्ग के लिए देश के सभी निजी टीका केंद्रों पर सतर्कता डोज लगवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। 

मिक्सिंग और मैचिंग की अनुमति नहीं होगी: 
सतर्कता डोज में वैक्सीन की मिक्सिंग और मैचिंग की अनुमति नहीं होगी। जिस व्यक्ति ने जो वैक्सीन लगवाई है, उसे उसी की सतर्कता डोज भी लगाई जाएगी। इसे इस तरह समझा जा सकता है कि अगर आपने कोविशील्ड की दोनों डोज ली है तो आपको सतर्कता डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी। इसी तरह अगर आपने कोवैक्सीन की डोज लगवाई है तो आपको सतर्कता डोज भी कोवैक्सीन की ही लगाई जाएगी।