प्रधान शिक्षक बनने का रास्ता खुला

प्रधान शिक्षक बनने का रास्ता खुला

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- बेसिक ग्रेड टीइटी शिक्षक भी प्रधानशिक्षक बहाली में शामिल हो सकते है।
बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश को लागू किया है।
प्रधानशिक्षक बहाली में शामिल होने को लेकर जिले के टीइटी शिक्षकों में आस जगी।
गोपगुट परीक्षा में शामिल होने का आदेश बेसिक ग्रेड टीइटी शिक्षकों के संघर्षों की दिशा में जीत का निर्णायक कदम बताया है।
प्रधानशिक्षक नवसृजित पद , अनुभव बाध्यता के नाम पर शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने से रोकना प्राकृतिक न्याय के विरूद्ध है।
याचिका पर न्याय मिलने तक कोर्ट में मजबूती के साथ संघर्ष जारी रहेगा।
 पेटीशनर एसोसिएशन टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के सदस्य अब बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधानशिक्षक की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

 पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के साथ साथ जिले के बेसिक ग्रेड के टीइटी शिक्षक नियमावली में सुधार करने को लेकर लगातार आंदोलनरत थे | बीपीएससी द्वारा सोमवार को जारी ताजे नोटिफिकेशन के कंडिका 5 में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पेटीशनर एसोसिएशन द्वारा की गई याचिका संख्या 16633/2021 में पटना हाईकोर्ट द्वारा जारी अंतरिम आदेश बहाली प्रक्रिया में प्रभावी रहेगा | 


गौरतलब है कि पटना उच्चन्यायालय ने अक्टुबर 2021 और जनवरी 2022 को अपने अंतरिम आदेश में पेटीशनर टीइटी एसोसिएशन के टीइटी शिक्षक सदस्यों को परीक्षा प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश किया है |


खंडपीठ ने टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ को अंतरिम राहत देते हुए याचिकाकर्ताओं को प्रधान शिक्षक की परीक्षा देने की इस शर्त के साथ अनुमति दे दी है, कि परीक्षा का परिणाम इस याचिका पर कोर्ट के अंतिम फैसले पर लागू होगा एवं याचिकाकर्ता कोर्ट के फैसले से पहले किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकेंगे |


गौरतलब है कि पिछले साल ही प्रधानशिक्षक नियमावली जारी होने के बाद याचिकाकर्ता संघ द्वारा नियुक्ति नियमावली को भ्रामक बता कर हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए नियमावली में सुधार की मांग की गई थी | संघ ने प्रधानशिक्षक की नियुक्ति के लिए टीईटी को अनिवार्य करने की मांग करते हुए कहा है कि जब शिक्षक बनने के लिए भी टीईटी जरूरी है तो देश के अन्य राज्यों की तरह प्रधान शिक्षक बनने के लिए भी टीईटी की अनिवार्यता लागू होनी चाहिए | संघ ने नवसृजित पद होने के नाते प्रधानशिक्षक की बहाली में अनुभवबाध्यता को भी शिथिल करने की मांग उठाई है ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मद्देनजर प्रतिभावान शिक्षकों की बड़ी संख्या बहाली प्रतियोगिता में शामिल हो सके | 


बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गोपगुट के जिला संयोजक बालेश्वर यादव ने कहा कि यह बिहार के बेसिक ग्रेड टीइटी शिक्षकों के संघर्षों की दिशा में जीत का निर्णायक कदम है | सूबे के प्राथमिक विद्यालयों के नवसृजित पद प्रधानशिक्षक की बहाली में आठ वर्षों के अनुभव बाध्यता की शर्त थोपकर टीइटी उत्तीर्ण बेसिक ग्रेड शिक्षकों को परीक्षा से वंचित करना चाह रही थी | बीपीएससी के ताजे नोटिफिकेशन से टीइटी शिक्षकों के समक्ष आशा की एक किरण जगी है | याचिका पर न्याय मिलने तक कोर्ट में मजबूती के साथ संघर्ष जारी रहेगा | 


संगठन ने कहा है कि एकतरफ सरकार शिक्षक नियोजन नियमावली 2020 के अनुसार मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर आहर्ताधारी शिक्षकों के प्रोन्नति की प्रक्रिया पर टालमटौल का रवैया अपनाये हुए है वहीं दूसरी तरफ नवसृजित पद प्रधानशिक्षक की बहाली में शिक्षा के अधिकार कानून और नई शिक्षा नीति की धज्जियां उड़ा रही है |

कानूनी तौर पर प्रधान शिक्षक नियुक्ति में भी टीईटी उत्तीर्णता की अनिवार्यता सुनिश्चित की जानी चाहिए | खुली परीक्षा में अनुभव के नाम पर शिक्षकों को शामिल होने से रोकना प्राकृतिक न्याय के विरूद्ध है | इस मुद्दे को लेकर टीइटी शिक्षक सड़क से लेकर  न्यायालय तक  संघर्षरत रहेंगे |