आंगनवाड़ी केंद्र में लगी आग सामान सहित 45 सौ नगद जलकर राख परिजनों का आरोप गांव के ही लोगों ने लगाई आग
आंगनवाड़ी केंद्र में लगी आग सामान सहित 45 सौ नगद जलकर राख परिजनों का आरोप गांव के ही लोगों ने लगाई आग
सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :-
अमनौर प्रखंड के कटसा पंचायत अंतर्गत जाफरपुर गवन्दरी में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 159 को मंगलवार सुबह कुछ लोगों द्वारा आग लगा दी गई। उस आंगनबाड़ी केंद्र में एक तरफ गाँव का एक परिवार रहता था।आग लगने से परिवार बेघर हो गया।
इस संबंध में पीड़ित सत्येंद्र राय ने बताया कि सुबह में गैस भरवाने के लिए गड़खा चला गया था। उस समय घर का कोई सदस्य घर पर नहीं था।तभी कुछ लोगों द्वारा आग लगा दिया गया। जिसमें 45 सौ रुपए नगद बच्चों के कपड़े खिलौने 5 किविंटल गेहूं, 50 किलो राई ,4 बोरा मकई चौकी बर्तन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित ने बताया कि गांव के ही रामनरेश राय द्वारा एक दिन पहले धमकी दी गई थी कि आपके झोपड़ी नुमा घर से आंगनवाड़ी केंद्र को हटा दो अन्यथा आग लगा दूंगा समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और सीओ को दी गई। अंचल कार्यालय के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया।
वहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस और सीओ द्वारा कोई तत्काल मदद नहीं दिया गया। इस चिलचिलाती धूप में घर के सभी बच्चे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।