मशरक के युवक की ज्वार भाटा की लहर ने ले ली जान तमिलनाडु के समुद्र में डूबने से हुई मौत परिजनो का रो रो कर बुरा हाल
बैजु कुमार साह
मशरक, सारण :-
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव के एक युवक तमिलनाडु के समुंद्र में नहाने के दौरान ज्वार भाटा की लहर ने जान ले ली। युवक इंडियन आयल कारपोरेशन की परीक्षा देने गया था। सोमवार तक युवक का समुंद्र में खोजबीन जारी रहा।
मामला मेंं दुरगौली गांव निवासी बृज किशोर पांडे का 23 वर्ष नीतीश कुमार जो कि सिलीगुड़ी इंडियन आयल कारपोरेशन में काम करता था। उसी में परीक्षा के लिए तमिलनाडु गया था जहां पर वह अपने मौसी के घर पर था। वहीं से घूमने के दौरान समुंद्र में नहाने चला गया जहां ज्वार भाटा ने युवक की जान ले ली।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों एंव गांव मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों ने छपरा सांसद भाजपा राजीव प्रताप रुढ़ी से वहां के प्रशासन से खोजबीन करने का आग्रह किया।
जिस पर सांसद के द्वारा वहां के डीएम और एसपी से बात कर खोज बिन का प्रयास करने की बात कही गई। इधर गांव में सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने परिजनों से मिलकर साहस बढ़ाने की हौसला दिए।