न्यूरो संबंधी अधिकतर बीमारियों का निदान प्रारंभिक अवस्था में संभव: डॉ. सुमित

न्यूरो संबंधी अधिकतर बीमारियों का निदान प्रारंभिक अवस्था में संभव: डॉ. सुमित

मुरारी स्वामी

,गड़खा:- गुरुग्राम के प्रसिद्ध अस्पताल आर्टिमिस द्वारा डॉ. ब्रजभूषण मिश्रा के सहयोग से गड़खा बाजार के रेवा रोड में फ्री न्यूरोलॉजी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आए एक सौ से अधिक मरीजों को आर्टिमिस अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ.सुमित सिंह ने निःशुल्क परामर्श दिया।

सर्वाधिक
यादाश्त में कमी, उठने, बैठने चलने में परेशानी, ब्रेन स्ट्रोक व स्पाइनल, शरीर में कंपन, मिर्गी, लकवा, मांसपेशियों की बीमारी, हाथ-पैर में जलन, शारीरिक असंतुलन, शरीर में अकड़न, कमजोरी, लगातार सिर दर्द, पैरों में कमजोरी, चक्कर आने जैसी समस्या से जूझ रहे मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। डॉ. सुमित ने कहा कि न्यूरो संबंधी अधिकतर बीमारियों का निदान प्रारंभिक अवस्था में संभव है।

डीजीएम रामगुलाम सिंह, अविनाश रंजन, डॉ ब्रजभूषण मिश्रा, आनंद भूषण, मुन्ना कुमार व अन्य ने अपना सहयोग दिया। न्यूरो से जुड़े मरीजों की अधिकता और उनकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक अल्टरनेटिव महीने में इस तरह के कैंप के आयोजन का निर्णय लिया गया।