बैंक हड़ताल से 40 करोड़ नकदी के साथ 400 करोड़ का लेन देन प्रभावित :- मनोज

बैंक हड़ताल से 40 करोड़ नकदी के साथ 400 करोड़ का लेन देन प्रभावित :- मनोज

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-  हडताल के कारण 40 करोड़ का नकद सहित करीब 400 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ। 
दो दिनों से बैंक बंद थे और दो दिवसीय हड़ताल से अधिकांश एटीएम में पैसों की किल्लत उत्पन्न हो गई।


सरकार हमारी मांगे बैकों के निजीकरण रोके साथ ही आईडीआईबी के निजी हाथों में नहीं बेचे जाने चाहिए।

बैंककर्मी के एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करे, बैंक के आउटसोर्सिंग को समाप्त करें, 5 दिन का बैंकिंग व्यवस्था लागू करें, इसके अलावा केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के मांग को भी मान ले।

उक्त बातें प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार के उप महासचिव एवं बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएसन बिहार के सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है।


उन्होंने दावा किया कि सारण जिले की 200 से ज्यादा बैंक शाखाओं में हड़ताल का व्यापक असर रहा।