02 गांजा तस्कर गिरफ्तार 575.5 किलो ग्राम गांजा ट्रक के तहखाने से बरामद

02 गांजा तस्कर गिरफ्तार 575.5 किलो ग्राम गांजा ट्रक के तहखाने से बरामद

02 गांजा तस्कर गिरफ्तार 575.5 किलो ग्राम गांजा ट्रक के तहखाने से बरामद

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :- जिला के खैरा थानान्तर्गत 02 गांजा तस्कारो को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तो के निशानदेही के आधार पर ट्रक में बने तहखाने से 575.5 कि0ग्र0 गांजा बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार खैरा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि - व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से खैरा थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी।

इसी क्रम में खैरा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना / मानवीय सूचना प्राप्त हुई की एक नागालैंड नं0 का खुला बॉडी टेलर ट्रक गांजा लेकर गरखा के रास्ते पटेढा की तरफ आने वाली है। खैरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापनोपरांत तत्क्षण संज्ञान में लेते हुए वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया, वाहन चेकिंग के क्रम में एक 18 चक्का खुला बॉडी टेलर ट्रक पे सवार व्यक्तिों के द्वारा पुलिस को देख ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास किया गया,

जिन्हे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / बल के द्वारा पीछा करके पकड़ा गया। अनुसंधान एवं पूछ - ताछ के क्रम में पकडाये हुए व्यक्तियों के निशानदेही अधार पर उक्त ट्रक के नीचे बने तहखाने से 575.5 कि0 ग्रा0 गांजा बरामद किया गया एवं पकडाये हुए गांजा तस्करो 1. रामजी सिंह , पे0 ओम प्रकाश सिंह , सा0 पटेढा , 2. शैलेस कुमार भगत , पे0 शिवजी भगत , सा0 भीखमपुर दोनो थाना खैरा जिला सारण को गिरफ्तार किया गया ।

जिस सम्बंध में खैरा थाना कांड सं0-267 / 22 दिं0-12.07.22 धारा - 8/20 ( बी ) ( ii ) ( सी ) / 25 / 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफतार गांजा तस्करों के निशानदेही के आधार पर इस अवैध धंधे में संलिप्त अन्य मादक पदार्थो के तस्करों / आपूतिकर्ताओं एवं वितरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है। 

 गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता : 

1. रामजी सिंह , पे0 ओमप्रकाश सिंह , सा0 पटेढा , थाना - खैरा , जिला सारण।
2. शैलेस कुमार भगत , पे0 शिवजी भगत , सा0 भीखमपुर , थाना- खैरा , जिला सारण। 

 गिरफ्तार अभियुक्त रामजी सिंह का अब तक ज्ञात आपराधिक इतिहासः 

1. खैरा थाना कांड सं0-11 / 11 दिनांक- 02.02.2011 , धारा -20 / 22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 

 बरामदगी / जप्ती की विवरणी : 

1. गांजा- 575.5 कि0ग्रा0
2. ट्रक- 01
3. मोबाईल- 03 
4. नगद राशि- 10100 रूपया