बीईओ प्रखंड शिक्षा कार्यालय के लापरवाही के कारण गरबर बील विपत्र लौटा

बीईओ प्रखंड शिक्षा कार्यालय के लापरवाही के कारण गरबर बील विपत्र लौटा

परशुराम सिंह

जलालपुर, सारण :- बीईओ के लापरवाही के कारण शिक्षको का समय पर वेतन विपत्र में गरबरी उजागर होने के कारन बील विपत्र को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा वापस कर दिया गया है।


जलालपुर प्रखंड के बीईओ के लापरवाही के कारण 15% का जनवरी तथा फरवरी माह का अंतर वेतन का भुगतान नही हुआ है। चूकी जलालपुर प्रखंड का अंतर वेतन बील दुसरे प्रखंड के मुलाजिम द्वारा बनाकर दिया जाता है। 
यह घटना आज ही नही कई बार जलालपुर प्रखंड के साथ हो चुका है। किसी शिक्षक में कम बील बना देना किसी में ज्यादा यह सब बीईओ के देख रेख में होता है। जिसका खामियाजा शिक्षको को भुगतना पड़ता है। 


यही नही 3% डीए का अंतर वेतन तथा माह मार्च का वेतन विप्रत्र में किसी का कम तो किसी का ज्यादा बील बना के देने के कारन तीनो बील आज जिला से वापस आ गया है। इसका सीधा असर शिक्षको के उपर पर रहा है ।स्तिथि यह है की शिक्षक भूख मरी के कगार पर है ।

अगर समय से बील बन कर जिला मे चला भी जाता है तो बीईओ के लापरवाही के कारण मेल उस माह के मेल के जगह पर दूसरे माह का मेल भेज दिया जाता है।