पून्य तिथि पर डॉ. कमलेश को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित

पून्य तिथि पर डॉ. कमलेश को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- डॉ. कमलेश के पून्य तिथि पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश अब नहीं रहे।
बात शनिवार 18 अप्रैल 2020 की है। लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार नहीं रहे।


लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के संस्थापक विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार को एक सप्ताह पूर्व दिल का दौरा पड़ा तो उनके परिजनों द्वारा उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच 18 अप्रैल 2020 को अहले सुबह तकरीबन चार बजे उन्होंने ने अंतिम सांस ली और जगत को अलविदा कह दिया।


डॉ. कमलेश कुमार ने लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में 01-03-1981 को वाणिज्य विभागाध्यक्ष के पद पर योगदान किया तब से अभी तक कार्यरत रहे हैं। इसके पहले वे पटना वाणिज्य महाविद्यालय से स्नातकोत्तर की योग्यता प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। डॉ. कमलेश कुमार की शिक्षा दिक्षा पटना में ही रह कर हुआ है।

अपनी शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में क्षेत्र के लाखों वाणिज्य के छात्रों को शिक्षा दिए हैं। उनकी पत्नी डॉ. किरण कुमारी भी राजनीति शास्त्र के ब्याख्याता के पद पर 2007 तक कार्य करने के बाद फिलवक्त मध्य विद्यालय में शिक्षिका के रूप में सेवारत हैं। उन्हें दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र अभिनव कुमार बैंगलोर में वायु सेना में कार्यरत हैं वहीं छोटा पुत्र सौरभ कुमार सीए के कार्य में दिल्ली में कार्यरत हैं।


महाविद्यालय परिवार के अलावा कई लोगों ने उनके पून्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।