मशरक के कर्णकुदरिया पंचायत के विकास योजनाओं का बीडीओ द्वारा निरीक्षण

मशरक के कर्णकुदरिया पंचायत के विकास योजनाओं का बीडीओ द्वारा निरीक्षण

बैजू कुमार साह,

मशरक, सारण :- मशरक प्रखंड क्षेत्र के कर्णकुदरिया पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत विकास योजना , स्कूल , आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण दुकान सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण मशरक बीडीओ मो. आसिफ ने बुधवार को किया।

विभागीय निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी सारण द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी ने विभिन्न 15 बिंदुओ पर व्यापक जांच किया । जांच टीम के पहुंचते ही मशरक के उतरी छोड़ पर अवस्थित विकास को लेकर पिछड़े पंचायत में हड़कंप मच गया।

जांच में एक आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। जनवितरण दुकानों को लेकर उपभोक्ताओं ने जमकर शिकायत की। पंचायत में पीएम आवास योजना , मनरेगा , नलजल सहित अन्य योजना धरातल से कोसो दूर दिखा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्णकुदरिया के विद्यालय प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश साह से एक एक अभिलेख मांग बीडीओ ने गहनता से निरीक्षण किया ।

विद्यालय के कक्षा में बच्चो से पठन पाठन एवं विषयगत जानकारी एवं जांच से संतुष्ट बीडीओ ने विद्यालय प्रधान एवं शिक्षको की सराहना की।  जांच को पहुंचे बीडीओ ने सभी कक्षा में जाकर बच्चो से पठन पाठन का जायजा लिया।

रसोई कक्ष में पीएम पोषण योजना के तहत बन रहे भोजन की मेनू एवं उसके गुणवत्ता का निरीक्षण किया।  जांच के दौरान बीडीओ मो.आसिफ के साथ प्रखंड कर्मी अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।