बच्ची के टूटे हाथ का गलत प्लास्टर करने पर परिजनों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन

बच्ची के टूटे हाथ का गलत प्लास्टर करने पर थाने में आवेदन दिया

बच्ची के टूटे हाथ का गलत प्लास्टर करने पर परिजनों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन

बैजू कुमार साह,

मशरक,सारण:- मशरक  थाना क्षेत्र के अरना  पूरब टोला गांव निवासी योगेंद्र भगत की  नौ वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी  की बीते साल दिसंबर माह में  बास की सीढ़ी से गिरने के कारण हाथ टूट गया।

बच्ची के पिता लेकर उसे इलाज के लिए डूमरशन राजापटी पुरानी पोस्ट ऑफिस के सामने डॉ. एसएन पांडेय के यहां ले गए परिजनों ने आरोप लगाया की बच्ची के इलाज के लिए मोटी रकम लेकर गलत  ढंग से प्लास्टर कर इलाज कर दिया गया ।


वही बाद में पता चला की चिकित्सक झोला छाप है और फर्जी डिग्री का बोर्ड लगाकर रोगियो का गलत ढंग से इलाज करते है ।एक महीने बाद जब बच्ची का प्लास्टर कटवाया  गया तो देखा कि  बच्ची का हाथ ठीक नही हुआ है और हाथ टेढ़ा हो गया है

जब बच्ची का हाथ  ठीक कराने चिकित्सक के पास गए तो गाली गलौज  करते हुए मारपीट कर भागा दिया गया मामले में बच्ची और पिता ने पुलिस को आवेदन दिया  है।थाना पुलिस दिए आवेदन पर जांच पड़ताल कर रही है।