रजिस्टर लेकर भागने सभा  स्थागित करने का मामला तूल पकड़ता

रजिस्टर लेकर भागने सभा  स्थागित करने का मामला तूल पकड़ता

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-
वार्ड सचिव के चुनाव में हंगामा होना, रजिस्टर लेकर भागने, सभा  स्थागित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।


 गरीब दर्शन के सारण जिले के मशरक संवाददाता प्रितम सिंह द्वारा उल्लेख किया गया है कि मशरक प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में हर दिन हो हंगामा होना कोई नई बात नहीं है। मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के वार्ड नंबर :- 1, 2, 3, 4  में वार्ड सचिव के चुनाव को ले आयोजित वार्ड सभा में हो हंगामा के बीच कुछ लोग रजिस्टर लेकर भाग गये।

हंगामा होता रहा तो सभा स्थागित करना पड़ा। कर्णकुदरिया पंचायत में भी वार्ड सचिव चुनाव को ले हंगामा हुआ है। जबकि अरना पंचायत में तो हंगामे के बीच धक्का मुक्की हो गई।

कोई भी प्रशासन का सहारा नहीं लेना चाहता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को डुमरसन पंचायत के पूर्व सरपंच लालबाबू यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि अवधकिशोर गुप्ता, वार्ड- 4 के वार्ड सदस्य हरेन्द्र राय, रामाशंकर राय, अवधेश कुमार, मनोज कुमार यादव, मिंटू कुमार, महेश कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा है।

बताते चलें कि वार्ड सचिव के चुनाव को ले वार्ड सभा आयोजित हो रहा है। जिसमें देखते ही देखते हो हंगामा शुरू हो जा रहा है। लोग आपस में उलझ जा रहे है। चांदकुदरिया पंचायत के वार्ड नं० :- 5 में वार्ड सचिव के चुनाव को ले हरपुरजान हाई स्कूल में आयोजित वार्ड सभा में मशरक प्रखंड कार्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में गये प्रखंड तकनीक पदाधिकारी हंगामे के बीच असहाय दिख चुप लगा गये। देखते ही देखते उग्र युवकों द्वारा रजिस्टर को फाड़ दिया गया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। लेकिन हो हंगामा होते रहा।

निवर्तमान वार्ड सचिव का कहना था कि इसके बाद पुन : डेट निकलेगा तब चुनाव होगा जबकि एक पक्ष के लोगों ने नियमानुसार वार्ड सचिव का चुनाव कराना चाहते थे। इस संबंध में कोई भी अधिकारी या कर्मी कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रहे है। बहरहाल क्या होगा सबकी निगाहे अधिकारियों पर लगी है।
प्रशासन से वार्ड सचिव के चुनाव में धांधली की शिकायत करने का मामला भी प्रकाश में आया है।
जिले के बनियापुर प्रखंड के सिसई पंचायत के मेढ़ुका कला वार्ड संख्या 09 के सचिव के चुनाव में धांधली की शिकायत के साथ पुनः ग्राम सभा के आयोजन की मांग सचिव प्रत्याशी द्वारा की गई हैं।
 वार्ड सचिव के चुनाव में धांधली की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर से की गई है। वार्ड सचिव प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन में कहा है कि बहुमत को देखकर दंबग लोगों द्वारा डराया धमकाया जाने लगा।मतदान में मतदाता सूची के आधार पर उपस्थित होने की भी मांग की गई है।
उधर इसी पंचायत के वार्ड 06 में भी हो हल्ला के चलते वार्ड सचिव चुनाव का चुनाव स्थगित कर दिया गया है।


वार्ड 06 के वार्ड सचिव के चुनाव के स्थगन के मामले की छानबीन की गई तो कई रोचक तथ्य सामने आया है।
नल जल योजना के बोरिंग को वार्ड परिसीमन से बाहर दूसरे राजस्व ग्राम में लगाया गया है।वहीं संचालन भी वार्ड परिसीमन से बाहर व दूसरे राजस्व ग्राम के व्यक्ति को वार्ड सचिव चयनित कर जिम्मेदारी दी गई है।
वार्ड परिसीमन के भीतर कई घरों को नल जल योजना गई है।नल जल योजना के लाभुकों को अब तक शुद्ध जल नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है।पाईप रिसाव से लेकर कई अनियमितताएं पाई जा रही है जिससे वार्ड परिसीमन के लाभुकों में आक्रोश व्याप्त है।


छानबीन के दौरान वार्ड परिसीमन के बाहर के दबंग लाभुक मतदाता सूची में शामिल हैं।


यही नहीं वार्ड परिसीमन के बाहर आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कर फर्जी संचालन भी किया जाता है।


प्रशासन उक्त मामले की छानबीन कर अनियमितता दूर कर ग्राम सभा का आयोजन करे तो गतिरोध दूर होना तय है लेकिन प्रशासन की अनियमितताओं के संदर्भ में चुप्पी से हो हल्ला होना तय है।और अंततः कागजी खानापूर्ति करना एक मात्र विकल्प होगा।