रोमांचक मुकाबले में डिलाइट क्रिकेट क्लब रघुनाथपुर 6 रन से विजयी
रोमांचक मुकाबले में डिलाइट क्रिकेट क्लब रघुनाथपुर 6 रन से विजयी
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर चल रहे स्व. सत्यदेव प्रसाद चौधरी मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग(पू.च.) के रोमांचक मुकाबले में डिलाइट क्रिकेट क्लब रघुनाथपुर ने रॉयल क्रिकेट एकेडमी मेहसी को 6 रन से हरा दिया।आज के मैच में बेथल क्रिकेट एकेडमी की सचिव आफरीन मुमताज ने दोनों टीमो के कप्तान के बीच सिक्का उछाल कर टॉस किया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी डिलाइट क्रिकेट क्लब रघुनाथपुर की टीम निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 181/7 का स्कोर बनाया।टीम के बल्लेबाज हिमांशु ने 72, प्रशांत ने 44 रन बनाए।रॉयल क्रिकेट एकेडमी मेहसी के गेंदबाज नितेश ने 3 और मो.अली ने 2 विकेट लिया जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।रॉयल क्रिकेट एकेडमी मेहसी की टीम ने मो.अली के अर्धशतकीय पारी 68 रन,युवराज के 22 रन, अंशु के 14 रन और रितेश के 13 रन के बदौलत आखिरी ओवर तक संघर्ष तो किया
लेकिन टीम लक्ष्य तक नही पहुँच पाई तथा 30 ओवर में 175/9 रन के स्कोर तक ही पहुँच सकी।डिलाइट क्रिकेट क्लब रघुनाथपुर के गेंदबाज अभय ने 4, विक्की ने 2 व सुरेंद्र ने 1विकेट लिया जबकि दो बल्लेबाज रनआउट हुए।"मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार शानदर बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए डिलाइट क्रिकेट क्लब रघुनाथपुर के खिलाड़ी हिमांशु को वी.के.एस.स्पोर्ट्स एकेडमी पटना के सौजन्य से वरिष्ठ खिलाड़ी राजीव चौबे,चंदन पांडेय और अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दिया।
मैच में अम्पायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल ग्रेड लेवल ए के वेदप्रकाश और मो.कुद्दुस ने निभाया वही स्कोरर की भूमिका में आशीष कुमार रहे।मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि कल के मुकाबले में जी.के.स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी मोतिहारी की टीम ब्लॉक क्रिकेट क्लब फेनहारा के सामने होगी।मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,फैसल गनी,राशिद जमाल खान,प्रकाश रंजन सिंह,हिमांशु कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही।