सकिबुल के नाबाद शतक के दम पर चम्पारण टाईगर्स ने चम्पारण चैंपियंस को 8 विकेट से हराया
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
ग्राउंड-2 पर हुए मुकाबले में पहले खेलते हुए चम्पारण चैंपियंस की टीम ने वरुण 76,साकिब जमाल खान 38,तेज अफसर के 36,नीलेश 31 और बसंत के 22 रन के बदौलत 34.4 ओवर में 251/10 रन का स्कोर बनाया।
चम्पारण टाईगर्स के गेंदबाज विपिन व सकिबुल व आशुतोष ने 2-2 और दिलीप को 1 विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी चम्पारण टाईगर्स की टीम ने कप्तान सकिबुल गनी के नाबाद 100 रन और यूसुफ नदीम व आशुतोष पांडेय के 51-51 रन के बदौलत 30.3 ओवर में 252/2 रन का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया
चम्पारण चैंपियंस के गेंदबाज संदीप व वरुण को 1-1 विकेट मिला।मैच में अम्पायर की भूमिका डिस्ट्रिक्ट पैनल के प्रकाश रंजन सिंह व अमन कुमार ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका चन्द्रभानु ने निभाया।मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि होली व सब्बेवरात के चलते 19 मार्च को ग्राउंड-1 पर चम्पारण चैंपियंस व चम्पारण लायंस और ग्राउंड-2 पर के चम्पारण हीरोज व चम्पारण टाईगर्स के मैच जो स्थगित किये गए थे वे कल 21 मार्च को खेले जाएंगे।
मौके पर चयनकर्ता सह वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, शिवप्रकाश सिन्हा,संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,प्रीतेश रंजन(मीडिया प्रभारी),वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेंद्र पांडेय, शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,गुलाब खान,मो.हारून रशीद सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।