पूर्वी चंपारण हैंडबॉल संघ 6 मार्च को कराएगा एकदिवसीय हैंडबॉल चैंपियनशिप

पूर्वी चंपारण हैंडबॉल संघ 6 मार्च को कराएगा एकदिवसीय हैंडबॉल चैंपियनशिप


- पूर्वी चंपारण की विजेता टीम दरभंगा से भिड़ेगी
- संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय


मोतिहारी,पू०च०।
शहर के न्यू अगरवा स्थित कार्यालय में पूर्वी चंपारण हैंडबॉल संघ की हुई बैठक में पदाधिकारियों ने एकदिवसीय चैंपियनशिप की तिथि की घोषणा कर दी। 6 मार्च को एकदिवसीय चैंपियनशिप होगी। खेल स्थल का निर्धारण सप्ताहभर में कर दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अभिमन्यु कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण की दो टीम भाग लेगी। जबकि, एक टीम दरभंगा की होगी। पूर्वी चंपारण की विजेता टीम दरभंगा से भिड़ेगी। चैंपियनशिप को लेकर संघ ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बैठक में खिलाड़ी पूर्ण रूप से अभ्यस्त हो जाएं, इसको लेकर पुन: प्रशिक्षक बुलाने पर अपना मंतव्य रखा। इस पर सभी पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद मोहर लगा दी। सोमवार से खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो जाएगा। संघ के संयोजक विकास ने आय-व्यय, खेल सामग्रियों की उपलब्धता संबंधित कई मुद्दों को पटल पर रखा। वहीं खिलाड़ियों की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की। मंकेश्वर कुमार पांडेय ने कहा कि पूर्वी चंपारण में हैंडबॉल संघ के गठन के बाद यह पहला चैंपियनशिप है। इस पर प्रदेश संघ के पदाधिकारियों की भी नजर रहेगी। आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, इस दिशा में हमें बेहतर प्रयास करना होगा। श्रीबाबू प्रसाद यादव ने कहा कि चैंपियनशिप को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों की तैयारी पर भी खेल मैनेजर परमेश्वर कुमार से पूछा। कहा कि खेल में हार-जीत होगी, पर कोशिश हो कि पूर्वी चंपारण की टीम पूरी मजबूती एवं तैयारी के साथ मैदान पर उतरे। खिलाड़ियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। मौके पर तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पू कुमार के अलावा हिमांशु, उज्ज्वल, शिवम आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।